कानपुर: नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में कानपुर शहर के अंदर सुबह सात बजे से ही मतदाताओं ने मतदान करना शुरू कर दिया था. सुबह के एक-दो घंटे के अंदर शहर के वार्ड- 30, 91, 57 समेत कई अन्य वार्डों में प्रत्याशी समर्थकों में भिड़ंत व अन्य झड़प के मामले सामने आए. हालांकि, दोपहर तक स्थिति नियंत्रित हो गई और दोपहर एक बजे तक शहर में कुल 23.51 फीसद मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया था.
अभी, लगातार वोटिंग जारी है. मतदाताओं का कहना है, कि उन्होंने विकास के मुद्दे पर, भ्रष्टाचार को खत्म करने वाले कैंडिडेट समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर वोट दिया है. शहर में जो आदर्श व पिंक बूथ बनाए गए, वहां मतदाताओं के बीच सेल्फी लेने को लेकर भी होड़ दिखी. स्वरुप नगर निवासी मयंक राय ने कहा, कि विकास के मुद्दे पर वोट की चोट की. इसी तरह शास्त्री नगर निवासी मिथिलेश ने कहा कि विकास के लिए वोट दिया है.
काकादेव के वायरल वीडियो पर जिला निर्वाचन अधिकारी बोले, उस ईवीएम से नहीं पड़े वोट: शहर के काकादेव में एक मतदान केंद्र पर सपा समर्थकों ने यह आरोप लगाया, कि जो ईवीएम रखी गई हैं, वह पूरी तरह से खराब हैं. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि, जब इसकी जांच कराई गई तो सामने आया कि यह ईवीएम केवल प्रयोग के तौर पर रखी गई थी. खुद इस मामले की सफाई जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी ने दी.
भाजपा सांसद बोले, नई मतदाता सूची नहीं बनाई गई : कानपुर से नगर निकाय चुनाव को लेकर एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी कह रहे हैं, कि तमाम मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काट दिए गए. कई ऐसे मतदाता हैं, जिनके नाम नहीं हैं जबकि वह लोग मौजूद हैं. जबकि जो मौजूद नहीं है उनके नाम सूची में हैं. भाजपा सांसद ने कहा, कि चुनाव वाले दिन इस तरह की तमाम शिकायतें उन्हें मिली हैं.