ETV Bharat / state

कानपुर के 22 लाख लोगों के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगा शुद्ध पानी - कानपुर की खबर हिंदी में

कानपुर के 22 लाख लोगों के लिए खुशखबरी है. उन्हें जल्द ही शुद्ध पानी मिलेगा. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 6:58 AM IST

कानपुर: शहर में लाखों लोगों के सामने आए दिन ही पानी की समस्या बनी रहती है. कभी दूषित जलापूर्ति का मामला होता है, तो कभी कई दिनों तक पानी न आने का. हालांकि, अब शहर की लगभग 60 लाख की आबादी में से 22 लाख लोग शुद्ध पानी पिएंगे और इसके लिए कुल 139 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी. नगर निगम व जल निगम अफसरों ने इसके लिए मंथन कर लिया है. अफसरों के मुताबिक जल्द ही शहर में यह नई कवायद शुरू हो जाएगी.

100 मोहल्लों में बिछेगी पाइप लाइनः इस पूरे मामले पर नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में शहर के उत्तर से दक्षिण तक 100 मोहल्लों को लिया जाएगा जिसमें कंपनी बाग चौराहा से लेकर गणेश उद्यान फूलबाग तक नई लाइन बिछेगी. इसके बाद कंपनी बाग से रावतपुर क्रासिंग होते हुए जूही गौशाला तक नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी. नगर आयुक्त ने कहा कि अब अगले माह से काम शुरू करा दिया जाएगा. 16 किलोमीटर तक लंबी लाइन बिछाने के दौरान कुल 139 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसमें पहले चरण में 50 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.


76 जोनल पंपिंग स्टेशनों में पहुंचेगा पानी: नगर निगम के अफसरों ने बताया कि जो नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी. उसके तहत कुल 76 जोनल पंपिंग स्टेशनों में साफ पानी पहुंचेगा. ऐसे में जो मोहल्ले, उक्त जोनल पंपिंग स्टेशनों से जुड़े हैं. उनमें हमेशा के लिए पानी की दिक्कत पूरी तरह से खत्म हो जाएगी. इस मामले में नगर निगम व जल निगम के अफसरों ने संयुक्त रूप से पूरे रूट का निरीक्षण किया. उत्तर प्रदेश जल निगम के प्रबंध निदेशक आरके मिश्रा, संयुक्त प्रबंध निदेशक अमित कुमार सिंह नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, पंकज यादव, डीपी सिंह आदि मौजूद रहे.

कानपुर: शहर में लाखों लोगों के सामने आए दिन ही पानी की समस्या बनी रहती है. कभी दूषित जलापूर्ति का मामला होता है, तो कभी कई दिनों तक पानी न आने का. हालांकि, अब शहर की लगभग 60 लाख की आबादी में से 22 लाख लोग शुद्ध पानी पिएंगे और इसके लिए कुल 139 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी. नगर निगम व जल निगम अफसरों ने इसके लिए मंथन कर लिया है. अफसरों के मुताबिक जल्द ही शहर में यह नई कवायद शुरू हो जाएगी.

100 मोहल्लों में बिछेगी पाइप लाइनः इस पूरे मामले पर नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में शहर के उत्तर से दक्षिण तक 100 मोहल्लों को लिया जाएगा जिसमें कंपनी बाग चौराहा से लेकर गणेश उद्यान फूलबाग तक नई लाइन बिछेगी. इसके बाद कंपनी बाग से रावतपुर क्रासिंग होते हुए जूही गौशाला तक नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी. नगर आयुक्त ने कहा कि अब अगले माह से काम शुरू करा दिया जाएगा. 16 किलोमीटर तक लंबी लाइन बिछाने के दौरान कुल 139 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसमें पहले चरण में 50 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.


76 जोनल पंपिंग स्टेशनों में पहुंचेगा पानी: नगर निगम के अफसरों ने बताया कि जो नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी. उसके तहत कुल 76 जोनल पंपिंग स्टेशनों में साफ पानी पहुंचेगा. ऐसे में जो मोहल्ले, उक्त जोनल पंपिंग स्टेशनों से जुड़े हैं. उनमें हमेशा के लिए पानी की दिक्कत पूरी तरह से खत्म हो जाएगी. इस मामले में नगर निगम व जल निगम के अफसरों ने संयुक्त रूप से पूरे रूट का निरीक्षण किया. उत्तर प्रदेश जल निगम के प्रबंध निदेशक आरके मिश्रा, संयुक्त प्रबंध निदेशक अमित कुमार सिंह नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, पंकज यादव, डीपी सिंह आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या में राम मंदिर निर्माण : फर्श का काम अंतिम चरण में, वीआईपी को भी अब प्रवेश नहीं, देखिए ताजा तस्वीरें

ये भी पढ़ेंः पति बना हैवान : सात माह की गर्भवती पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, फिर चिल्ला-चिल्लाकर सबको बताया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.