कानपुर: नगर निकाय चुनाव की रणभेरी बज गई है. जिले में 22.17 लाख मतदाता शहर की महापौर का भविष्य तय करेंगे. सभी राजनीतिक दलों में महापौर और पार्षदों का चेहरा तलाशने के लिए कवायद शुरू हो गई हैं. कुल 22.17 लाख मतदाताओं में 1184210 पुरुष और 1033307 महिला मतदाता 11 मई को अपने मतों का प्रयोग करेंगे.
शहर में निकाय चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय और पुलिस के अफसरों ने भी तैयारियों पर काम करना शुरू कर दिया है. पुलिस की ओर से तय हुआ है, कि हर बूथ पर सीसीटीवी से निगरानी होगी और ड्रोन से वीडियो ग्राफी कराई जाएगी. ताकि शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो सके. अगर कोई शरारती तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
17 अप्रैल से नामांकन, 13 मई को आ जाएगा रिजल्ट: जिले में दूसरे चरण में चुनाव होगा. इसके लिए पूरी रूप रेखा बना ली गई है. 17 अप्रैल से नामांकन पत्रों की बिक्री (सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक) शुरू हो जाएगी. जिन्हें 24 अप्रैल तक भरकर जमा करना होगा. 25 को जहां पत्रों की जांच होगी. वहीं, 27 अप्रैल को नाम वापसी का मौका होगा. 28 अप्रैल को चुनाव चिन्ह आवंटन होगा और 11 मई को वोटिंग होगी. जिसके बाद 13 मई को परिणाम आ जाएगा. प्रत्याशियों के नामांकन की बात करें, तो नगर निगम में जहां पार्षद और महापौर अपना नामांकन कराएंगे. वहीं, बिठूर से प्रत्याशियों को भी नामांकन का मौका दिया जाएगा.
11 हजार कार्मिक कराएंगे चुनाव: निकाय चुनाव कराने के लिए 11059 सरकारी कर्मियों की ड्यूटी पर लगाया जाएगा. जिसमें नगर निगम के 110 वार्डों के लिए 10512 कर्मियों पर जिम्मेदारी होगी. नगर निकाय चुनाव के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. नियमों का पालन करते हुए चुनाव कराएंगे.
यह भी पढ़ें- कानपुर में भीषण आग, 40 दुकानों का सामान जलने से लाखों का नुकसान