कानपुर : जिले में कोरोना का कहर दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना दो हजार से ज्यादा मामले आने से कानपुर वासियों में दहशत का माहौल है. पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 2171 नये मरीज मिले हैं. वहीं कोरोना संक्रमण के चलते 18 लोगों की मौत हो गई.
कानपुर में कोरोना कहर
हर गुजरते दिन के साथ जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन की तरफ से किए जा रहे सारे इंतजाम नाकाम साबित हो रहे हैं. आज जिले में कोरोना संक्रमण के सारे रिकॉर्ड टूट गए. बीते 24 घंटे में जिले में कोरोना के 2171 नये मामले सामने आए. जिसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना की रोकथाम के लिए हुई हाई लेवल मीटिंग में अधिकारियों को कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण रोकने के लिए हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए गये हैं.
इसे भी पढ़ें-ऑक्सीजन की किल्लत से मचा हाहाकार, सरकारी दावों की खुली पोल
कानपुर महानगर में अब तक 62,686 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. जिसमें से एक्टिव केस 18,332 हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 18 मरीजों की मौत के बाद जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1103 पहुंच गया है.