कानपुर: जिले के थाना क्षेत्र कैंट के नरौना चौराहा के पास पुलिसकर्मी 207 वज्र वाहन को खड़ा कर चाय-नाश्ता करने लगे. इसी दौरान वाहन बिना ड्राइवर के सड़क पर दौड़ने लगा और दो गुमटी को तोड़ते हुए रेस्टोरेंट में जा घुसा. इसके चलते 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए. स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई.
यह भी पढ़ें: लखनऊ: ट्रम्प के इस्लामिक आतंकवाद के बयान पर शाइस्ता अंबर ने जताया ऐतराज
वाहन के रेस्टोरेंट में घुस जाने से रेस्टोरेंट पूरी तरीके से बर्बाद हो गया है. गनीमत यह रही कि वाहन अंदर आने के बाद बंद हो गया. वरना किसी की जान भी जा सकती थी.
-रेस्टोरेंट संचालक
पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.
-राजकुमार अग्रवाल, एसपी