ETV Bharat / state

कानपुर: कोरोना के 14 नए मामले आए सामने, 11 पुलिसकर्मी भी शामिल - कानपुर समाचार

यूपी के कानपुर महानगर में पुलिसकर्मियों पर कोरोना वायरस कहर बनकर बरस रहा है. यहां 11 पुलिसकर्मियों सहित 14 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना से संक्रमित होने वाले कुल लोगों की संख्या अब 232 पहुंच चुकी है.

कोरोना आइसोलेशन वार्ड अस्पताल (फाइल फोटो).
कोरोना आइसोलेशन वार्ड अस्पताल (फाइल फोटो).
author img

By

Published : May 3, 2020, 11:33 AM IST

Updated : May 3, 2020, 4:12 PM IST

कानपुर: महानगर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. यहां कोरोना के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है. यहां कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं. इनमें एलआईयू की महिला इंस्पेक्टर, एसएसपी के पीआरओ समेत 10 पुलिसकर्मी और सिपाही की 3 साल की पुत्री की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इतना ही नहीं अन्य दो लोगों के साथ ही निजी लैब की जांच में एक गर्भवती भी कोरोना संक्रमित मिली है. अब महानगर में संक्रमितों की कुल संख्या 232 हो गई है.

जानकारी देते सीएमओ अशोक शुक्ला.

24 पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में
कोरोना वायरस से अब तक कानपुर पुलिस के 24 पुलिसकर्मी चपेट में आ चुके हैं. शनिवार को 11 लोगों में संक्रमण पुष्टि होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. बता दें कि पॉजिटिव आई एलआईयू इंस्पेक्टर समेत करीब आठ पुलिसकर्मी एसएसपी आवास पर ही तैनात हैं.

ज्यादा से ज्यादा सैंपल ले रहा है स्वास्थ्य विभाग
बता दें कि जिस प्रकार से महानगर में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, उसके बाद से स्वास्थ्य विभाग ने ज्यादा सैंपल लेने शुरू कर दिए हैं. वहीं जिले में कई पुलिसकर्मियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद से पुलिसकर्मियों के भी ज्यादा से ज्यादा सैंपल लिए जा रहे हैं.

कानपुर: महानगर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. यहां कोरोना के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है. यहां कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं. इनमें एलआईयू की महिला इंस्पेक्टर, एसएसपी के पीआरओ समेत 10 पुलिसकर्मी और सिपाही की 3 साल की पुत्री की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इतना ही नहीं अन्य दो लोगों के साथ ही निजी लैब की जांच में एक गर्भवती भी कोरोना संक्रमित मिली है. अब महानगर में संक्रमितों की कुल संख्या 232 हो गई है.

जानकारी देते सीएमओ अशोक शुक्ला.

24 पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में
कोरोना वायरस से अब तक कानपुर पुलिस के 24 पुलिसकर्मी चपेट में आ चुके हैं. शनिवार को 11 लोगों में संक्रमण पुष्टि होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. बता दें कि पॉजिटिव आई एलआईयू इंस्पेक्टर समेत करीब आठ पुलिसकर्मी एसएसपी आवास पर ही तैनात हैं.

ज्यादा से ज्यादा सैंपल ले रहा है स्वास्थ्य विभाग
बता दें कि जिस प्रकार से महानगर में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, उसके बाद से स्वास्थ्य विभाग ने ज्यादा सैंपल लेने शुरू कर दिए हैं. वहीं जिले में कई पुलिसकर्मियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद से पुलिसकर्मियों के भी ज्यादा से ज्यादा सैंपल लिए जा रहे हैं.

Last Updated : May 3, 2020, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.