कानपुर: कानपुर में 12वीं के छात्र रोनित सरकार की अपहरण के बाद हत्या (12th student murder in kanpur) कर दी गई. सोमवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद वो घर नहीं पहुंचा था. परिवार ने ढूंढने की कोशिश की, मगर पुलिस को 24 घंटे बाद उसकी लाश चकेरी इलाके में चंदारी स्टेशन के पास झाड़ियों से मिली. उसके हाथ में महंगी घड़ी बंधी मिली. लाश के पास स्कूल बैग भी पड़ा हुआ था.
श्यामनगर के संजय सरकार का इकलौता बेटा रोनित सरकार था. वो श्यामनगर के डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर में पढ़ रहा था. सोमवार दोपहर करीब 1.50 बजे उसकी छुट्टी हुई थी. वो ई-रिक्शे से स्कूल से घर जाता था. मगर सोमवार को रोनित घर नहीं पहुंचा. परिवार के लोगों के मुताबिक वो स्कूल से दोपहर में घर नहीं लौटा. पहले परिवार के लोगों को लगा कि अतिरिक्त क्लासेज के लिए वो स्कूल में रुक गया होगा. मगर देर होने के बाद उसके दोस्तों से संपर्क किया गया. देर शाम तक रोनित के बारे में जानकारी नहीं मिलने पर, परिवार के लोगों ने उसकी गुमशुदगी की जानकारी पुलिस को दी.
मंगलवार की सुबह एक शख्स ने चकेरी इलाके के चंदारी स्टेशन के पास झाड़ियों में लाश देखकर पुलिस को खबर भेजी. लड़की तस्वीरों को कानपुर के सभी थानों में सर्कुलेट किया गया. इसके बाद उसकी पहचान हो सकी. परिवार को सूचना भेजी गई. वहीं पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. (up news in hindi).
ये भी पढ़ें- बाराबंकी में गैंगरेप पीड़ित पर जानवेला हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार