कानपुर: महानगर में आज कोरोना संक्रमण के सारे रिकॉर्ड टूट गए. शहर में आज 57 कोरोना मरीजों की मौत से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. कानपुर महानगर में लगातार हो रही मौतों से जहां एक तरफ जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, तो वह कानपुर वासियों में भी दहशत का माहौल है.
जिले में अब तक 1,262 कोरोना मरीजों की मौत
जिले में कोरोना के 1,274 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब कानपुर महानगर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 74,252 पहुंच गया है. वहीं आज कोरोना संक्रमण से 57 लोगों की जान चली गई. यह जिले में कोरोना से एक दिन में मरने वाले मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है. जिले में अब तक एक दिन में इनती बड़ी संख्या में मरीजों की मौत नहीं हुई थी. जिसके बाद कानपुर महानगर में अब तक मरने वालों का आंकड़ा भी 1,262 पहुंच गया है.
14,914 केस एक्टिव
कानपुर महानगर में अभी 14,914 केस एक्टिव है. जिले में आज आए कोरोना के मामले नौबस्ता, किदवई नगर, गोविंद नगर, बाकरगंज, बाबू पुरवा, सिविल लाइंस, घाटमपुर, रमईपुर, बिरहाना रोड, चकेरी, रामा देवी, यशोदा नगर, कर्नलगंज, मूलगंज, नवाबगंज, श्याम नगर, रमईपुर क्षेत्र में मिले हैं.