ETV Bharat / state

कानपुर में मिले कोरोना के 122 मरीज, 7 की मौत - कानपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार को कोरोना के 122 नए मामले सामने आए. वहीं कोरोना से 7 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 656 हो गई है. जिले में अब कोरोना के 3426 एक्टिव केस हैं.

कानपुर में मिले कोरोना के 122 मरीज
कानपुर में मिले कोरोना के 122 मरीज
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 2:45 AM IST

कानपुर: महानगर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. मंगलवार को 122 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 24888 पहुंच गया है. वहीं 44 नए लोग ठीक होकर अपने घर गए. इसके बाद सही होने वालों की संख्या 6435 पहुंच गई है. वहीं 7 लोगों ने मंगलवार को अपनी जान गंवाई, जिसके बाद में मरने वालों की संख्या 656 पहुंच गई. जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 3426 है.

कानपुर में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूले हुए हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी और जिला प्रशासन लगातार कोरोना को नियंत्रित करने के लिए लगा हुआ है. चिंता का विषय यह है कि अब संक्रमण से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. महानगर में रोजाना अधिक मौतें हो रही हैं.

इसकी वजह से ही आए दिन कोई न कोई उच्च अधिकारी जिले में कोरोनावायरस के नियंत्रण के लिए बैठक करने पहुंच रहा है. सरकार भी कानपुर में बढ़ रहे कोरोनावायरस देखते हुए मॉनिटरिंग कर रही है. वहीं मंगलवार को 122 नए मामले आने के बाद अब कानपुर महानगर में संक्रमितों का आंकड़ा 24888 पहुंच गया है. सभी संक्रमितों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज शुरू हो गया है. वहीं मंगलवार को 7 लोग की मौत कोरोना से हो गई, जिसके बाद महानगर में मरने वालों की संख्या 656 हो गई है.

कानपुर: महानगर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. मंगलवार को 122 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 24888 पहुंच गया है. वहीं 44 नए लोग ठीक होकर अपने घर गए. इसके बाद सही होने वालों की संख्या 6435 पहुंच गई है. वहीं 7 लोगों ने मंगलवार को अपनी जान गंवाई, जिसके बाद में मरने वालों की संख्या 656 पहुंच गई. जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 3426 है.

कानपुर में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूले हुए हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी और जिला प्रशासन लगातार कोरोना को नियंत्रित करने के लिए लगा हुआ है. चिंता का विषय यह है कि अब संक्रमण से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. महानगर में रोजाना अधिक मौतें हो रही हैं.

इसकी वजह से ही आए दिन कोई न कोई उच्च अधिकारी जिले में कोरोनावायरस के नियंत्रण के लिए बैठक करने पहुंच रहा है. सरकार भी कानपुर में बढ़ रहे कोरोनावायरस देखते हुए मॉनिटरिंग कर रही है. वहीं मंगलवार को 122 नए मामले आने के बाद अब कानपुर महानगर में संक्रमितों का आंकड़ा 24888 पहुंच गया है. सभी संक्रमितों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज शुरू हो गया है. वहीं मंगलवार को 7 लोग की मौत कोरोना से हो गई, जिसके बाद महानगर में मरने वालों की संख्या 656 हो गई है.

इसे भी पढ़ें- कानपुर: पति ने पत्नी को जिंदा जलाने का किया प्रयास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.