कानपुर: शहर के प्राणि उद्यान घूमने आने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. करीब 1900 किलोमीटर का लंबा और थका देने वाला सफर तय करके मंगलवार देर रात कानपुर जू में नए मेहमान पहुंचे हैं. इनको आपने अक्सर तस्वीरों और वीडियो में देखा होगा. कानपुर जू में दो जंगली भैंसे, तीन जंगली कुत्ते, एक सफेद बाघिन, तीन ग्रे पैलीकन और तीन व्हाइट आइबिश लाए गए हैं. यानी, अब चिड़ियाघर घूमने आने वाले दर्शकों को यहां पुराने वन्यजीवों के साथ ही 12 नए जंगली मेहमानों को भी देखने को मौका मिलेंगे.
बता दें कि वन्यजीवों को किसी तरह की दिक्कत न हो और उनसे कोई अन्य वन्यजीव संक्रमित न हों, इसके लिए फिलहाल सभी को नए बाड़ों में क्वारंटीन करके रखा गया है. चिड़ियाघर के निदेशक केके सिंह ने बताया कि सभी वन्यजीव सुरक्षित हैं. जू के चिकित्सक और प्रशासनिक अफसरों की देखरेख में उनकी निगरानी हो रही है. इन सभी वन्यजीवों को तिरुपति जू से कानपुर लाया गया है.
15 दिन के बाद कर सकेंगे दीदारः जू के निदेशक केके सिंह ने बताया कि जो नए वन्यजीव आए हैं. इन्हें अभी 15 दिनों तक क्वारंटीन रखा जाएगा. इसके बाद जू में विभागीय मंत्री को बुलाएंगे. उस कार्यक्रम में सभी वन्यजीवों को उनके नए बाड़ों में छोड़ा जाएगा. इसके बाद दर्शक उनका दीदार कर सकेंगे. इस बाबत मुख्यालय और शासन को जानकारी दे दी गई है.
कानपुर जू से तिरुपति जाएंगे लव और सुंदरी: गौरतलब है कि तिरुपति जू से जो 12 नए वन्यजीव आए हैं. उनके बदले में कानपुर जू से सफेद बाघ लव और शेरनी सुंदरी को तिरुपति भेजा जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया के लिए सेंट्रल जू अथारिटी से पहले ही दोनों जू को अनुमति दी जा चुकी है. लव पिछले कई सालों से यहां प्राणि उद्यान में रह रहा था, वहीं नंदिनी की शावक सुंदरी की आयु करीब 4 वर्ष है. तिरुपति जू के विशेषज्ञ गुरुवार तक लव और सुंदरी को लेकर जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः कानपुर में मेगा यूथ फेस्टिवल एक्सप्रेशन का आयोजन, इस बार बनेगा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड