कानपुर : कानपुर सेंट्रल स्टेशन से होकर गुजरने वाली 11 जोड़ी ट्रेनों के फेरों में इजाफा किया गया है. इसी क्रम में जोधपुर से वाराणसी के बीच अलग-अलग नंबरों से चलने वाली त्योहार स्पेशल मरुधर एक्सप्रेस को 30 जनवरी 2021 तक चलाने का फैसला लिया गया है.
मरुधर एक्सप्रेस समेत 11 जोड़ी ट्रेनों के बढ़े फेरे
ट्रेन संख्या 02495 बीकानेर-कोलकाता सुपरफास्ट ट्रेन को बीकानेर से गुरुवार और कोलकाता से शुक्रवार को चलाया जाएगा. यह ट्रेन 7, 14, 21 व 28 जनवरी को चलेगी. जबकि ट्रेन संख्या 02496 स्पेशल ट्रेन 8,15,22 व 29 जनवरी को चला करेगी.
ट्रेन संख्या 05029 गोरखपुर-पुणे को 25 मार्च तक तो वहीं गाड़ी संख्या 05030 पुणे-गोरखपुर को 27 मार्च तक चलाई जाएगी.
गाड़ी संख्या 02595 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल को 30 मार्च तक तो वहीं ट्रेन संख्या 02596 आनंद विहार टर्मिनल से गोरखपुर जाने वाली स्पेशल ट्रेन को 31 मार्च तक चलाया जाएगा.
ट्रेन संख्या 02581 मंडुआडीह-नई दिल्ली को 31 मार्च तक चलाया जाएगा जबकि ट्रेन संख्या 02582 नई दिल्ली-मंडुवाडीह को एक अप्रैल तक चलाया जाएगा.
ट्रेन संख्या 05023 गोरखपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक ट्रेन को 30 मार्च तक चलाया जाएगा तो वही ट्रेन संख्या 05024 यशवंतपुर-गोरखपुर साप्ताहिक ट्रेन एक अप्रैल तक चलाई जाएगी.
ट्रेन संख्या 05045 गोरखपुर-ओखा साप्ताहिक ट्रेन को 25 मार्च तक चलाया जाएगा जबकि ट्रेन संख्या 05046 ओखा-गोरखपुर साप्ताहिक ट्रेन को 28 मार्च तक चलाया जाएगा.
ट्रेन संख्या 02511 गोरखपुर-कोचुवेली को 28 मार्च तक चलाया जाएगा जबकि ट्रेन संख्या 02512 कोचुवेली-गोरखपुर को 31 मार्च तक चलाया जाएगा.
ट्रेन संख्या 02597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल को 30 मार्च तक चलाया जाएगा तो वहीं गाड़ी संख्या 02598 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से गोरखपुर को 31 मार्च तक चलाने के लिए फैसला लिया गया है.