कानपुर: कोरोना काल में भारत की लाइफलाइन कही जाने वाली रेलवे सबसे ज्यादा प्रभावित रही. लॉकडाउन के शुरुआत से ही रेलवे ने अपनी सारी सेवाएं बंद कर दीं थीं. वहीं अब जैसे-जैसे अनलॉक शुरू हुआ है, ट्रेनों ने भी रफ्तार पकड़ी है. शनिवार से कानपुर सेंट्रल स्टेशन से 11 जोड़ी नई ट्रेनें चलाई गई हैं. जिसके बाद कानपुर सेंट्रल स्टेशन में कई महीनों बाद रौनक दिखाई दी.
शनिवार से कानपुर सेंट्रल स्टेशन से जिन 11 जोड़ी ट्रेनों की शुरुआत की गई है. उसमें सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत, शताब्दी एक्सप्रेस और राप्ती सागर एक्सप्रेस, चौरी-चौरा एक्सप्रेस, प्रयागराज-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस , प्रयागराज-जयपुर हमसफर एक्सप्रेस, झांसी इंटरसिटी सहित अन्य ट्रेने हैं. जिनका संचालन किया गया है. यात्रियों का कहना है कि ट्रेनों के चलने से काफी खुशी हो रही है. वहीं जब तक ट्रेने बंद थीं तो लोगों को कहीं भी आने जाने में बहुत समस्या का सामना करना पड़ता था.
वहीं अब जैसे-जैसे लॉकडाउन हट रहा है और ट्रेनों ने रफ्तार पकड़ी है. इससे लोगों को काफी सुविधा हुई है, क्योंकि अब पब्लिक आसानी से अपने गंतव्य तक जा सकती है. वहीं कुछ यात्री रेलवे की सुरक्षा से तो संतुष्ट नजर आए, लेकिन ट्रेन की साफ सफाई को लेकर यात्रियों में नाराजगी दिखी. वंदे भारत में सफर कर रहे पैसेंजर ने बताया कि सुरक्षा का तो ध्यान रखा जा रहा है लेकिन सफाई के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. कोरोना काल में सफाई ना होने से संक्रमण फैलने का भी खतरा है. इसलिए सफाई पर भी रेलवे को ध्यान देना चाहिए.
कानपुर सेंट्रल स्टेशन से 11 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू - 11 new special train in kanpur
कानपुर सेंट्रल स्टेशन से शनिवार को 11 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया. दरअसल लॉकडाउन के शुरुआत से ही रेलवे ने सारी सेवाएं बंद कर दीं थीं, लेकिन अब इन ट्रेनों के आवागमन से स्टेशन में रौनक देखी गई.
कानपुर: कोरोना काल में भारत की लाइफलाइन कही जाने वाली रेलवे सबसे ज्यादा प्रभावित रही. लॉकडाउन के शुरुआत से ही रेलवे ने अपनी सारी सेवाएं बंद कर दीं थीं. वहीं अब जैसे-जैसे अनलॉक शुरू हुआ है, ट्रेनों ने भी रफ्तार पकड़ी है. शनिवार से कानपुर सेंट्रल स्टेशन से 11 जोड़ी नई ट्रेनें चलाई गई हैं. जिसके बाद कानपुर सेंट्रल स्टेशन में कई महीनों बाद रौनक दिखाई दी.
शनिवार से कानपुर सेंट्रल स्टेशन से जिन 11 जोड़ी ट्रेनों की शुरुआत की गई है. उसमें सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत, शताब्दी एक्सप्रेस और राप्ती सागर एक्सप्रेस, चौरी-चौरा एक्सप्रेस, प्रयागराज-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस , प्रयागराज-जयपुर हमसफर एक्सप्रेस, झांसी इंटरसिटी सहित अन्य ट्रेने हैं. जिनका संचालन किया गया है. यात्रियों का कहना है कि ट्रेनों के चलने से काफी खुशी हो रही है. वहीं जब तक ट्रेने बंद थीं तो लोगों को कहीं भी आने जाने में बहुत समस्या का सामना करना पड़ता था.
वहीं अब जैसे-जैसे लॉकडाउन हट रहा है और ट्रेनों ने रफ्तार पकड़ी है. इससे लोगों को काफी सुविधा हुई है, क्योंकि अब पब्लिक आसानी से अपने गंतव्य तक जा सकती है. वहीं कुछ यात्री रेलवे की सुरक्षा से तो संतुष्ट नजर आए, लेकिन ट्रेन की साफ सफाई को लेकर यात्रियों में नाराजगी दिखी. वंदे भारत में सफर कर रहे पैसेंजर ने बताया कि सुरक्षा का तो ध्यान रखा जा रहा है लेकिन सफाई के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. कोरोना काल में सफाई ना होने से संक्रमण फैलने का भी खतरा है. इसलिए सफाई पर भी रेलवे को ध्यान देना चाहिए.