कानपुर: जिले में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. 24 घंटे में कोरोना के 100 मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है. जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 1156 पहुंच गई है.
जिले में अब तक कोरोना के 30646 मामले सामने आ चुके हैं. ठंड बढ़ने के साथ लेवल थ्री संक्रमण के मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. हैलेट के न्यूरो कोविड अस्पताल में वेंटिलेटर के बेड भर गए है. वहीं पिछले 24 घंटे में 15 संक्रमितों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया जा चुका है. जिले में अब तक कुल 7974 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 779 पहुंच गई है.
इन इलाकों से सामने आए संक्रमित
महानगर के पनकी, नर्वल, काकादेव, नवाबगंज, मंधना, चुन्नीगंज, शास्त्री नगर, किदवई नगर, गुजैनी, नवीन नगर, रतनलाल नगर, दबौली, कल्याणपुर,नवाबगंज, जूही, साकेत नगर, कर्नलगंज, स्वरुप नगर, कैंट, रतनलाल नगर,नारामऊ, रंजीत नगर, लाजपत राय, विश्व बैंक, श्याम नगर, रामादेवी, बारादेवी, बाबूपुरवा, घंटाघर से संक्रमण के मामले सामने आए हैं.