कानपुर: जिले में हुए बिकरू पुलिस हत्याकांड के बाद चौबेपुर पुलिस स्टेशन में 10 कॉन्सटेबल का ट्रांसफर किया गया है. वहीं कानपुर एनकाउंटर मामले में कानपुर आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा है कि सभी पुलिस स्टेशन जांच के दायरे में हैं.
कानपुर महानगर के थाना चौबेपुर के बिकरू गांव में बीती 2 जुलाई की रात को दबिश देने गए पुलिस टीम पर ढाई लाख के इनामी बदमाश विकास दुबे और उसके साथियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. इसमें डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. वहीं मामले के बाद से ही पुलिस मुख्य आरोपी विकास दुबे की तलाश में जुटी है.
-
10 Constables transferred to Chaubepur police station. As per IGP Kanpur Mohit Agarwal, all personnel of the police station are under scope of investigation in connection with #KanpurEncounter pic.twitter.com/LSyIJWdQ35
— ANI UP (@ANINewsUP) July 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">10 Constables transferred to Chaubepur police station. As per IGP Kanpur Mohit Agarwal, all personnel of the police station are under scope of investigation in connection with #KanpurEncounter pic.twitter.com/LSyIJWdQ35
— ANI UP (@ANINewsUP) July 7, 202010 Constables transferred to Chaubepur police station. As per IGP Kanpur Mohit Agarwal, all personnel of the police station are under scope of investigation in connection with #KanpurEncounter pic.twitter.com/LSyIJWdQ35
— ANI UP (@ANINewsUP) July 7, 2020
इस दौरान शहीद हुए सीओ देवेंद्र मिश्रा की ओर से आलाधिकारियों को लिखा हुआ एक पत्र मिला था, जिसमें तत्कालीन एसओ विनय तिवारी और गैंगस्टर विकास दुबे की सांठ-गांठ का चिट्ठा खोला गया था. वहीं आईजी मोहित अग्रवाल ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई कर रहे हैं. इसी दौरान कानपुर के चौबेपुर पुलिस स्टेशन में 10 कॉन्स्टेबल का ट्रांसफर कर दिया गया. साथ सभी पुलिस स्टेशनों का जांच की जा रही है.