कानपुर देहात: जनपद में बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जब पुलिस वहां पहुंची तो ऐसा कुछ भी नहीं पाया गया.
![घर में मिला युवक का शव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-kan-04-mout-7205968_13052020204509_1305f_1589382909_424.jpeg)
जानिए क्या है पूरा मामला
यह मामला जनपद के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र का है. काशीराम कालोनी से पुलिस को लड़ाई-झगड़े की सूचना दी गई थी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया. लोगो ने बताया कि यहां कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं हुआ है.
![फाइल फोटो](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-kan-04-mout-7205968_13052020204509_1305f_1589382909_796.jpeg)
दोबारा फिर पुलिस को सूचना दी गई कि एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. वहीं मौके पर पहुंचे उपनिरिक्षक उमेश शर्मा ने घटनास्थल पर निरीक्षण किया. वहां मृतक युवक का शव घर के अंदर फांसी पर लटका नहीं, बल्कि जमीन पर पड़ा हुआ मिला. पूछताछ के दौरान मृतक के परिजनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कही है. मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम न करने के लिए कोतवाल तुलसीराम पांडेय से आग्रह भी किया था.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा. मृतक के परिजनों ने इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी है.