कानपुर देहात: मामला जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के ज्योतिष गांव का है. गांव के कुंज बिहारी द्विवेदी उर्फ भोलू का शव घर के अंदर संदिग्ध परिस्थिति में मिला है. वहीं मृतक कुंज बिहारी की पत्नी अपर्णा ने मृतक के भाई और पिता पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
दरअसल, मृतक कुंज बिहारी का अपने सगे भाइयों कैलाश और मुरारी से शराब के नशे में विवाद हो गया. इस दौरान कैलाश और मुरारी ने कुंज बिहारी को जमकर पीटा. भाईयों का यह विवाद चलता रहा. इस बीच आज सुबह कुंज बिहारी का शव घर के अंदर मिला, जिससे गांव में हड़कंप मच गया. पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया. सूचना के बाद पुलिस बल के साथ आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वहीं मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.