कानपुर देहातः जिले के अकबरपुर तहसील क्षेत्र के सरवनखेड़ा ब्लाक के ग्राम पंचायत मनेथू गांव में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे गांव को सील कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके संपर्क में आए सभी 18 लोगों को प्रभात इंजीनियरिंग कॉलेज व अनंतराज कॉलेज में क्वारंटाइन कर दिया है.
बता दें कि युवक कुछ दिन पहले सूरत से अपने गांव आया था. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया था. जिसके बाद आयी जांच रिपोर्ट में युवक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई. सीडीओ जोगिंदर सिंह के निर्देश पर गांव में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. साथ ही गांव में आवागमन करने वालों पर लॉकडाउन उल्लंघन की कार्रवाई की जाएगी.
अफसरों ने ग्रामीणों को बताया कि राशन व जरूरी सामान, दवाएं घर-घर पहुंचाई जाएंगी. किसी को गांव से बाहर जाने की जरूरत नहीं है. गांव में सैनिटाइजेशन का काम भी कराया जा रहा है. इस दौरान उप जिलाधिकारी अकबरपुर आनंद कुमार सिंह , डिप्टी सीएमओ एवं मेडिकल टीम , एसडीएम, प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी , जिला पंचायत राज अधिकारी, एडीओ पंचायत, लेखपाल, पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान ,सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे.