ETV Bharat / state

दुष्कर्म का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, एसपी से न्याय की गुहार

कानपुर देहात जिले में युवती के साथ दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दुष्कर्म और आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है.

एसपी से न्याय की गुहार
एसपी से न्याय की गुहार
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 3:46 PM IST

कानपुर देहात: जिले में एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने दुष्कर्म का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दुष्कर्म और आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मामला कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र का है. 21 दिसंबर को एक युवती ने थाने में सुनवाई न होने पर एसपी को प्रार्थना पत्र सौंपा था. पत्र में लिखा था कि करीब डेढ़ साल पहले गांव के रोहित पाल ने युवती का मोबाइल नम्बर लिया था. पिछले साल 7 जुलाई को जब युवती कानपुर जा रही थी. तभी रास्ते में रोहित ने झांसा देकर उसे ट्रक में बैठा लिया और कोल्ड-ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया.

आरोपों के मुताबिक, रोहित ने युवती के बेहोशी की हालत में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही दुष्कर्म का वीडियो बना लिया. रोहित युवती को धमकी देने लगा कि शिकायत करने पर वह वीडियो वायरल कर देगा. इसके बाद पीड़िता ने इस बात की शिकायत किसी से नहीं की, लेकिन आरोपी युवक ने अब दुष्कर्म का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.

पीड़िता की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. बहुत जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पुलिस मामले को लेकर लगातार दबिश दे रही है.

केशव कुमार चौधरी,पुलिस अधीक्षक, कानपुर देहात

कानपुर देहात: जिले में एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने दुष्कर्म का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दुष्कर्म और आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मामला कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र का है. 21 दिसंबर को एक युवती ने थाने में सुनवाई न होने पर एसपी को प्रार्थना पत्र सौंपा था. पत्र में लिखा था कि करीब डेढ़ साल पहले गांव के रोहित पाल ने युवती का मोबाइल नम्बर लिया था. पिछले साल 7 जुलाई को जब युवती कानपुर जा रही थी. तभी रास्ते में रोहित ने झांसा देकर उसे ट्रक में बैठा लिया और कोल्ड-ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया.

आरोपों के मुताबिक, रोहित ने युवती के बेहोशी की हालत में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही दुष्कर्म का वीडियो बना लिया. रोहित युवती को धमकी देने लगा कि शिकायत करने पर वह वीडियो वायरल कर देगा. इसके बाद पीड़िता ने इस बात की शिकायत किसी से नहीं की, लेकिन आरोपी युवक ने अब दुष्कर्म का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.

पीड़िता की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. बहुत जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पुलिस मामले को लेकर लगातार दबिश दे रही है.

केशव कुमार चौधरी,पुलिस अधीक्षक, कानपुर देहात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.