ETV Bharat / state

दबंगों की धमकी से डरी युवती पुलिस से लगाती रही गुहार, साहब ने किया अनसुना - पीड़िता ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया

यूपी के कानपुर देहात में एक युवती पुलिस ऑफिस के बाहर बैठी न्याय की गुहार लगाती रही, लेकिन किसी ने उसकी सुध नहीं ली. पीड़िता का आरोप है कि गांव के कुछ दबंग उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं.

etv bharat
पीड़िता ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया.
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 10:46 PM IST

कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश सरकार बेटियों को सुरक्षा देने के लाख वादे करती है, लेकिन इन वादों में सच्चाई कितनी है इसकी बानगी देखने को मिली कानपुर देहात के पुलिस ऑफिस के बाहर. यहां एक बेटी दहाड़ मारकर रोती बैठी रही. रुंधे गले से कहती रही कि मुझे बचा लो साहब, गांव के कुछ दबंग मुझे जिंदा जलाने की धमकी दे रहे हैं. लेकिन कोई उसकी सुध नहीं ले रहा.

गांव के दबंग रखते हैं बुरी नजर
मामला कानपुर देहात थाना के रसूलाबाद थाना क्षेत्र का है. युवती का कहना है कि गांव के कुछ दबंग मुझ पर बुरी नजर रखते हैं. वो लोग घर में घुसकर मुझसे छेड़छाड़ करते हैं. मेरे मां-बाप और छोटे भाइयों को पीटते हैं.

पीड़िता ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया.

न्याय के लिए भटक रही पीड़िता
युवती का आरोप है कि इसकी शिकायत लेकर मैं थानों के चक्कर काट काटकर थक चुकी हूं. लेकिन कोई भी मेरी बात सुनने को तैयार नहीं. उसने पुलिस के कई बड़े अधिकारियों से मामले की शिकायत की, लेकिन कोई भी उसकी सुध नहीं ले रहा है.

मुझे जिंदा जलाने की धमकी देते हैं
मामले की शिकायत लेकर पीड़िता शुक्रवार को पुलिस ऑफिस पहुंची थी, लेकिन जब किसी ने उसकी बात नहीं सुनी तो कार्यालय के बाहर बैठकर रोने लगी. पीड़िता का कहना है कि मेरे पास कोई रास्ता नहीं है. मैं घर भी नहीं जा सकती क्योंकि वो लोग मेरे भाइयों को जान से मारने की धमकी देते हैं. यही नहीं कई बार मुझे भी जिंदा जलाने की बात कही है.

कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश सरकार बेटियों को सुरक्षा देने के लाख वादे करती है, लेकिन इन वादों में सच्चाई कितनी है इसकी बानगी देखने को मिली कानपुर देहात के पुलिस ऑफिस के बाहर. यहां एक बेटी दहाड़ मारकर रोती बैठी रही. रुंधे गले से कहती रही कि मुझे बचा लो साहब, गांव के कुछ दबंग मुझे जिंदा जलाने की धमकी दे रहे हैं. लेकिन कोई उसकी सुध नहीं ले रहा.

गांव के दबंग रखते हैं बुरी नजर
मामला कानपुर देहात थाना के रसूलाबाद थाना क्षेत्र का है. युवती का कहना है कि गांव के कुछ दबंग मुझ पर बुरी नजर रखते हैं. वो लोग घर में घुसकर मुझसे छेड़छाड़ करते हैं. मेरे मां-बाप और छोटे भाइयों को पीटते हैं.

पीड़िता ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया.

न्याय के लिए भटक रही पीड़िता
युवती का आरोप है कि इसकी शिकायत लेकर मैं थानों के चक्कर काट काटकर थक चुकी हूं. लेकिन कोई भी मेरी बात सुनने को तैयार नहीं. उसने पुलिस के कई बड़े अधिकारियों से मामले की शिकायत की, लेकिन कोई भी उसकी सुध नहीं ले रहा है.

मुझे जिंदा जलाने की धमकी देते हैं
मामले की शिकायत लेकर पीड़िता शुक्रवार को पुलिस ऑफिस पहुंची थी, लेकिन जब किसी ने उसकी बात नहीं सुनी तो कार्यालय के बाहर बैठकर रोने लगी. पीड़िता का कहना है कि मेरे पास कोई रास्ता नहीं है. मैं घर भी नहीं जा सकती क्योंकि वो लोग मेरे भाइयों को जान से मारने की धमकी देते हैं. यही नहीं कई बार मुझे भी जिंदा जलाने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.