कानपुर देहात: यूपी निकाय चुनाव के परिणाम में कानपुर देहात में अखिलेश यादव के सबसे करीबी पूर्व एमएलसी कल्लू यादव व बीजेपी के मौजूदा एमएलसी अविनाश सिंह चौहान की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. दोनों नेता अपने प्रत्याशियों ने अकबरपुर नगर पंचायत सीट जिताने के लिए एड़ी चोटी का दम लगा रहे थे. निकाय चुनाव में जीत को लेकर समाजवादी पार्टी ने भी अपनी ताकत का एहसास कराने का काम तेज कर दिया था. इसके लिए सपा जीत का मैदान तैयार करने का काम करती नजर आ रही थी. इस सीट पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी दीपाली सिंह ने जीत हासिल की.
कानपुर देहात के नगर पंचायत चुनाव की सबसे हॉट सीट अकबरपुर नगर पंचायत में दो नेताओं ने अपनी प्रतिष्ठा दांव पर लगाई थी. ये दोनों नेता सपा से पूर्व एमएलसी दिलीप सिंह उर्फ कल्लू यादव, तो दूसरी तरफ बीजेपी से मौजूदा एमएलसी अविनाश सिंह चौहान थे. दोनों नेताओं ने अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए जिले में ही डेरा डाल लिया था. इसीलिए अकबरपुर नगर पंचायत का चुनाव कल्लू यादव वर्सेज अविनाश सिंह चौहान कहा जा रहा था. वहीं, सपा प्रत्याशी को जिताने के लिए कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने कुर्बानी दी थी. यहां कई ओबीसी प्रत्याशियों ने पर्चा नहीं भरा था.
यूपी निकाय चुनाव के राजपुर नगर पंचायत में बीजेपी प्रत्याशी अंशु त्रिपाठी की हुई जीत हुई. यहां बीएसपी प्रत्याशी की भयंकर हार हुई. रूरा नगर पंचायत से बीजेपी प्रत्याशी राम जी गुप्ता की जीत हुई. यहां सपा प्रत्याशी रामादेवी की हार हुई. सिकंदरा नगर पंचायत से बीजेपी प्रत्याशी सीम पाल की जीत हुई. जबकि मूसानगर नगर पंचायत से बीजेपी प्रत्याशी पूजा निषाद की जीत हासिल की. उन्होंने बसपा प्रत्याशी को भारी मतों से हराया.वहीं, शिवली नगर पंचायत से बीजेपी प्रत्याशी अवधेश शुक्ला की जीत हुई. अमरौधा नगर पंचायत से बीएसपी प्रत्याशी अनीसा ने बीजेपी प्रत्याशी को भारी मतों से हराया. कंचौसी नगर पंचायत से बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र सिंह ने विजय हासिल की. डेरापुर नगर पंचायत से सपा प्रत्याशी फराह बेगम ने बड़ी जीत हासिल की.
जबकि अकबरपुर नगर पंचायत से सपा प्रत्याशी दीपाली सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी को भारी मतों से हराया.पुखरायां नगर पालिका से पूनम दिवाकर बीजेपी प्रत्याशी की जीत हुई. झींझक नगर पालिका से बीजेपी प्रत्याशी अमित तिवारी जीते. रसूलाबाद नगर पीराजपुर नगर पंचायत से बीजेपी प्रत्याशी अंशु त्रिपाठी ने बीएसपी प्रत्याशी को भारी मतों से हराया. रसूलाबाद नगर पंचायत से बीजेपी प्रत्याशी देव शरण सिंह की जीत हुई. वहीं, समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी दिलीप सिंह उर्फ कल्लू यादव ने कहा कि ये जीत समाजवादी पार्टी की जीत है. यह जीत अखिलेश यादव की जीत है.
यह भी पढे़ं-दीनदयाल नगर पालिका का परिणाम रुका, किन्नरों ने जमकर काटा बवाल, भाजपा कर रही रिकाउंटिंग कि मांग