कानपुर देहात: जिले के अकबरपुर कोतवाली अंतर्गत रनियां क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने कार समेत दो युवकों को अगवा कर लिया. सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई. इसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक और कार को छोड़ दिया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
पूरा मामला अकबरपुर कोतवाली के रनियां चौकी क्षेत्र का है, जहां एक पेट्रोल पंप के पास हाइवे पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने कार को ओवरटेक कर पहले रोका. इसके बाद बाइक सवार दो युवक जबरन कार में बैठ गए और कार सवार दो युवकों को अगवा कर कानपुर नगर की ओर ले गए.
सूचना पर पुलिस तत्काल सक्रिय हो गई. इधर बाइक सवार बदमाशों ने कार और एक युवक को कानपुर में छोड़ दिया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया. वहीं दूसरे युवक के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. बदमाशों का सुराग तक कानपुर देहात पुलिस अभी तक नहीं लग सकी है. इस घटना से जनपद में हड़कंप मच गया है.
ये है पूरा घटनाक्रम
बता दें कि गजनेर थाना क्षेत्र के हृदयपुर गांव निवासी रामकिशोर द्विवेदी का बेटा शिवम भाड़े पर कार्रवाई चलाता है. वह पांच छह दिन पूर्व सेरुआ गांव निवासी रवींद्र भदौरिया के साथ इंदौर गया हुआ था. इसके बाद दोनों मुंबई गए थे. शनिवार को कार से दोनों लौट रहे थे. इसकी जानकारी दोनों के परिजनों को थी. लेकिन बारा टोल प्लाजा पार करने के बाद आगे जा रही कार को पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक पंप के करीब ओवरटेक कर रोक लिया.
इससे पहले कि शिवम कुछ समझ पाता, दो बदमाश जबरन कार में घुस गए. एक बदमाश ने शिवम को पीछे की सीट पर धकेल दिया. इसके बाद कार चलाकर कानपुर देहात से कानपुर नगर की ओर ले गए. जबकि एक बदमाश बाइक लेकर चला गया.
घटनाक्रम को गांव के एक व्यक्ति ने देखा और शिवम के परिजनों को जानकारी दी. इसके बाद शिवम के परिजन चौकी रनियां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. कुछ देर में ही कोतवाल तुलसीराम पांडेय, बारा चौकी इंचार्ज विकल्प चतुर्वेदी, रनियां चौकी इंचार्ज गजेंद्र पाल सिंह ने टोल प्लाजा का सीसीटीवी फुटेज देखा उसके बाद जांच पड़ताल शुरू की.
अकबरपुर बारा टोल प्लाजा का सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस ने घटनास्थल की गंभीरता से जांच की. पुलिस टीम कानपुर नगर के लिए रवाना हो गई. इसी बीच देर शाम को शिवम का फोन मां ममता के पास आया और उसने बताया कि बदमाश उसे कानपुर नगर के बर्रा आठ में कार समेत छोड़ गए हैं, जबकि साथी रवींद्र को साथ ले गए हैं.
इधर पुलिस ने कार समेत शिवम को सुरक्षित बरामद कर लिया है. अकबरपुर कोतवाल ने बताया कि शिवम ने पूछताछ में बताया कि मुंबई से साथी रवींद्र व दो अन्य लोग साथ आए थे. इसके बाद घर लौटते समय घटना हो गई. अगवा रवींद्र के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. बदमाशों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.