कानपुर देहातः जिले की ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री मे शुक्रवार को तेज धमाका होने से हादसा हो गया. इस हादसे में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं एक मजदूर की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. हादसे की वजह अभी तक पता नहीं लग पाई है. मीडिया कर्मियों को फैक्ट्री परिसर में घुसने नहीं दिया गया.
जानकारी के मुताबिक जिले के थाना रनिया क्षेत्र के रनिया औद्योगिक क्षेत्र में वैभव एडबिल ऑयल फैक्टरी है. यहां शनिवार को काम के दौरान अचानक तेज धमाका होने से चीख-पुकार मच गई. हादसे में तीन मजदूर घायल बताए जा रहे हैं जबकि एक मजदूर की मौत की बात सामने आ रही है. सभी घायल मजदूरों को कानपुर के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. कानपुर में घायल मजदूरों का इलाज चल रहा है.
सूचना पर पुलिस और मीडिया पहुंच गई. हालांकि फैक्ट्री प्रशासन की ओर से मीडिया कर्मियों को फैक्ट्री में प्रवेश नहीं दिया गया. वहीं, अभी तक हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए हैं. हादसे में अभी तक एक मजदूर की मौत की बात सामने आ रही है. वहीं, तीन मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. बता दें यह फैक्ट्री रनिया क्षेत्र की बड़ी फैक्ट्रियों में शुमार है. इस फैक्ट्री में बड़ी संख्या में मजदूर काम करते हैं. एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के मुताबिक अभी तक एक मजदूर की मौत की बात सामने आई है. कई मजदूर घायल हैं. उनका कानपुर में इलाज चल रहा है. मामले की जानकारी जुटाई जा रही है.
(अपडेट जारी)
ये भी पढ़ेंः वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया स्वागत