ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रकों और कार में जोरदार भिड़ंत, दो की मौत - अकबरपुर में ट्रकों और कार की टक्कर

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में दो ट्रक और एक कार की भिड़ंत हो गई. पहले कार और ट्रक में मामूली टक्कर हुई. बाद में एक अन्य तेज रफ्तार ट्रक ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए.

कानपुर देहात
कानपुर देहात
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 7:45 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 10:58 PM IST

कानपुर देहातः जनपद में एक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. हादसा अकबरपुर क्षेत्र में कानपुर-इटावा हाईवे की कानपुर लेन पर शनिवार शाम राजेंद्रा चौराहे पर हुआ. यहां बने ओवरब्रिज के ऊपर आगे जा रही कार में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. घटना में मामूली रूप से घायल कार सवारों ने ट्रक को रुकवा लिया. इसके बाद ट्रक से उतरे खलासी से बहस करने लगे. इसी दौरान पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक खड़े ट्रक में भिड़ गया. जोरदार टक्कर से खड़े ट्रक के आगे मौजूदा खलासी की कुचलकर मौत हो गई है. वहीं पीछे से टकराने वाले ट्रक का चालक भी घायल हो गया, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई है. वहीं कार सवार दो लोग घायल हैं.

लग गया जाम
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां हादसे के बाद हाईवे पुल पर लंबा जाम लग गया. ट्रकों को हटवाकर एक घंटे बाद यातायात बहाल किया गया. यहां एक ट्रक लोहे के पार्ट्स लादकर दिल्ली से कोलकाता जा रहा था. राजेंद्रा चौराहे ओवरब्रिज के ऊपर एक कार से टकरा गया. कार में सवार रनिया के रहने वाला राजा शर्मा और अभिषेक तिवारी मामूली रूप से घायल हो गए. उन्होंने ट्रक रुकवा लिया. ट्रक का खलासी कासगंज के नहान नगरा का रहने वाला नीरू था. वह नीचे उतर आया था. उसकी राजा और अभिषेक से नोकझोंक होने लगी. तभी अकबरपुर की तरफ से आए स्टेशनरी से लदे ट्रक ने खड़े ट्रक के पीछे से टक्कर मार दी. आगे खड़ा ट्रक खलासी को कुचलते हुए हाईवे की सीमेंट की दीवार तोड़कर डिवाइडर पर चढ़ गया. मौके पर ही खलासी की मौत हो गई. जोरदार टक्कर होने से दूसरे ट्रक का चालक झारखंड के जिला चतरा गांव घनखेड़ी का राजेश केबिन में बुरी तरह से फंस गया.

इसे भी पढ़ेंः मजदूरों से भरी पिकअप पेड़ से टकराई, एक की मौत 16 घायल

पहुंची पुलिस
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला और फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि शवों को पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. कार सवार घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रकों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कानपुर देहातः जनपद में एक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. हादसा अकबरपुर क्षेत्र में कानपुर-इटावा हाईवे की कानपुर लेन पर शनिवार शाम राजेंद्रा चौराहे पर हुआ. यहां बने ओवरब्रिज के ऊपर आगे जा रही कार में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. घटना में मामूली रूप से घायल कार सवारों ने ट्रक को रुकवा लिया. इसके बाद ट्रक से उतरे खलासी से बहस करने लगे. इसी दौरान पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक खड़े ट्रक में भिड़ गया. जोरदार टक्कर से खड़े ट्रक के आगे मौजूदा खलासी की कुचलकर मौत हो गई है. वहीं पीछे से टकराने वाले ट्रक का चालक भी घायल हो गया, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई है. वहीं कार सवार दो लोग घायल हैं.

लग गया जाम
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां हादसे के बाद हाईवे पुल पर लंबा जाम लग गया. ट्रकों को हटवाकर एक घंटे बाद यातायात बहाल किया गया. यहां एक ट्रक लोहे के पार्ट्स लादकर दिल्ली से कोलकाता जा रहा था. राजेंद्रा चौराहे ओवरब्रिज के ऊपर एक कार से टकरा गया. कार में सवार रनिया के रहने वाला राजा शर्मा और अभिषेक तिवारी मामूली रूप से घायल हो गए. उन्होंने ट्रक रुकवा लिया. ट्रक का खलासी कासगंज के नहान नगरा का रहने वाला नीरू था. वह नीचे उतर आया था. उसकी राजा और अभिषेक से नोकझोंक होने लगी. तभी अकबरपुर की तरफ से आए स्टेशनरी से लदे ट्रक ने खड़े ट्रक के पीछे से टक्कर मार दी. आगे खड़ा ट्रक खलासी को कुचलते हुए हाईवे की सीमेंट की दीवार तोड़कर डिवाइडर पर चढ़ गया. मौके पर ही खलासी की मौत हो गई. जोरदार टक्कर होने से दूसरे ट्रक का चालक झारखंड के जिला चतरा गांव घनखेड़ी का राजेश केबिन में बुरी तरह से फंस गया.

इसे भी पढ़ेंः मजदूरों से भरी पिकअप पेड़ से टकराई, एक की मौत 16 घायल

पहुंची पुलिस
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला और फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि शवों को पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. कार सवार घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रकों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 13, 2021, 10:58 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.