कानपुर देहातः उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. खासतौर पर उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तो जानलेवा साबित हो रही है. कानपुर देहात जिले के रसूलाबाद क्षेत्र में ठंड की चपेट में आ जाने से तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक सात माह की मासूम, एक बुजुर्ग व युवक है. इससे परिजनों में कोहराम मच गया. ठंड के कारण तीनों की हालत बिगड़ने के बाद परिजन अस्पताल ले गए थे. वहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.
तबीयत खराब होते ही मची अफरा-तफरी
कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के लोहिया नगर में मंगलवार को शाहदीन की 7 माह की मासूम बेटी आयशा को अचानक ठंड लगने के बाद तबीयत बिगड़ गई. इससे परिजनों में अफरातफरी मच गई. उसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टर ने मासूम को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर का कहना है कि ठंड लगने के बाद मौत हो गई. वहीं, दया के जहूर बक्स ने मंगलवार को नहाने बाद खाना खाया. इसके बाद अचानक सीने में दर्द होने से हालत बिगड़ गई. परिजन बुजुर्ग को अस्पताल ले गए कि उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इसी तरह एक युवक भी ठंड की चपेट में आ गया और उसकी भी दर्दनाक मौत हो गई. मामले में रसूलाबाद के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लोकेश शर्मा का कहना है कि मासूम व बुजुर्ग की सर्दी लगने के बाद हालत बिगड़ी थी. इससे उनकी मौत हो गई. जबकि ज्ञानेंद्र कुमार की भी मौत हो गई है.
अलाव के इंतजाम
कानपुर देहात के जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र का कहना है कि बहुत जल्द जनपद में प्रमुख्य स्थानों पर अलाव के इंतजाम किए जाएंगे क्योंकि ठंड से मौत होने की जानकारी मिली है. जल्द ही तहसीलों में कंबल का वितरण किया जाएगा. साथ कि अलाव की व्यवस्था को अच्छे से करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है.