कानपुर देहात: जनपद के एसपी अनुराग वत्स को हरदोई जिले के लिए स्थानांतरित किया गया है. उनके स्थान पर 35 वीं वाहिनी पीएसी में तैनात सेनानायक केशव कुमार चौधरी ने जिले का चार्ज संभाला है. जिला का चार्ज संभालने के बाद एसपी केशव कुमार चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. एसपी का कहना है कि कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए अपराधियों पर शिकंजा कसा जाएगा. साथ ही उन्होंने जनपद के सभी पुलिसकर्मियों को जनता की सेवा करने का संदेश भी दिया है.
अपराधियों पर कसा जाएगा शिकंजा
रविवार यानी 13 सितंबर को कानपुर देहात के नए एसपी केशव कुमार चौधरी ने चार्ज संभाल लिया है. इस दौरान एसपी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उनका कहना है कि कानून के दायरे में रहकर पुलिस पीड़ितों की मदद करेगी. इसके साथ ही अपराधियों पर शिकंजा कसा जाएगा, जिससे जिले की कानून व्यवस्था दुरुस्त रह सके.
2009 बैच के आईपीएस हैं केशव कुमार चौधरी
बता दें कि यूपी में लगातार बढ़ते अपराध के ग्राफ को देखते हुए सीएम ने 13 जनपदों के एसपी का तबादला किया है, जिनमें कानपुर देहात के एसपी रहे अनुराग वत्स का नाम भी शामिल है. अब जनपद का चार्ज केशव कुमार चौधरी ने संभाला है, जो कि 35 वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक भी रहे हैं. वे 2009 बैच के आईपीएस हैं और कई जनपदों में बतौर एसपी तैनात रह चुके हैं.
चित्रकूट में किया था डकैतों का सफाया
बता दें कि 2015-16 में जब केशव कुमार चौधरी को चित्रकूट में तैनाती दी गई थी, उस वक्त वहां डकैतों का आतंक हुआ करता था. केशव कुमार चौधरी ने जंगलों में टीम के साथ काम्बिंग की और रणनीति बनाकर चित्रकूट से डकैतों का सफाया कर दिया. ईटीवी भारत से बातचीत में एसपी केशव कुमार चौधरी ने बताया कि जनपद की कानून व्यवस्था बेहतर होगी. इसके साथ ही एसपी ने जिले के पुलिसकर्मियों को जनता की सेवा करने की बात कही है.