कानपुर देहातः यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले हर पार्टी अपने वोटरों और जतिगत समीकरण को ठीक करने में लग गई है. कोई ब्राह्मण कार्ड खेल रहा है तो कोई जातिगत समीकरण को साधने के लिए बैकवर्ड कार्ड भी खेल रहा है. ऐसे में समाजवादी पार्टी ने पिछड़ों को साधने की कवायद शुरू कर दी है. सपा पिछड़ वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप को इस बार पिछड़ों को साधने की बागडोर दी गई है. साथ ही सपा की निषाद समाज के वोटरों पर नजर है.
इसी के चलते सपा ने मंगलवार को जनपद सहित प्रदेश के सभी जनपदों में पूर्व सांसद और दस्यु सुंदरी फूलन देवी के जन्मदिन को भव्य तरीके से मानकर निषाद समाज को एक जुट कर विधानसभा चुनाव से पहले सपा के साथ लाने की कवायद शुरू कर दी गई. जिसकी कमान पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी राजपाल कश्यप को दी गई है. जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने यूपी सरकार पर जमके तंज कसे.
फूलन देवी के जन्मदिन पर राजपाल कश्यप ने बीजेपी सरकार और आरएसएस पर भी जमकर हमला बोला. साथ ही पीएम मोदी से लेकर योगी आदित्यनाथ को भी कई मुद्दों पर घेरते दिखे. इतना ही नहीं बीजेपी और आरएसएस पर अंग्रेजों की तरह फुट डालो राज करो की नीति अपनाने का आरोप लगाया.
इसे भी पढ़ें- कानपुर देहात में नदियों का कहर, प्रशासन नाव पर सवार...देखें वीडियो
संबोधन के दौरान राजपाल कश्यप ने सरकार को पूरी तरह से विफल सरकार बताया. उन्होंने कहा कि कोरोना और बाढ़ में पूरी तरह से बीजेपी सरकार विफल साबित हुई है. लोग मर रहे है. जनता को खाना, दवाई जैसी मूलभूत सुविधाएं नही मिल रही हैं. इसका जवाब जनता 2022 में इनसे लेगी और इनको सत्ता से बाहर भी कर देगी. बीजेपी सरकार में केवल गरीब पिछड़ो और अल्पसंख्यको का शोषण हुआ है.