कानपुर देहात: जनपद में तेज रफ्तार ऑटो और वैन में जोरदार टक्कर हो गई है. इस हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां पांच घायलों को कानपुर नगर के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक सभी घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.
![सड़क हादसे में छह लोग घायल.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-kan-hadsa-visual-byte-7205968_24092020170128_2409f_01985_1034.jpeg)
जानें पूरा मामला
कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बीएसए कार्यालय के पास तेज रफ्तार ऑटो और वैन में टक्कर हो गई. इससे दोनों वाहनों में सवार करीब छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां गंभीर हालत देखते हुए पांच लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर नगर रेफर कर दिया गया.