ETV Bharat / state

Kanpur Dehat Satsang Hall: साध्वी निरंजन ज्योति के आश्रम में ग‍िरी शटरिंग 6 मजदूर घायल - Union Minister of State Sadhvi Niranjan Jyoti

Kanpur Dehat Satsang Hall: केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के आश्रम में निर्माणाधीन सत्संग हाल की शटरिंग ग‍िरने से हादसे में 6 मजदूर घायल हो गए. गंभीर हालत में उन्हें नजदीकी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

6 मजदूर घायल
6 मजदूर घायल
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 7:39 PM IST

मजदूर और पुखरायां के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अनूप कुमार ने बताया

कानपुर देहातः जनपद में केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के आश्रम में सत्संग हाल का निर्माण हो रहा है. इसी दौरान शटरिंग गिरने से करीब 6 मजदूर उसके नीचे दब गए. हादसे में 6 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल मजदूरों को एंबुलेंस से समुदायक स्वास्थ्य केंद्र पुखरायां में इलाज के लिए भर्ती कराया है. जहां 2 मजदूरों की हालात गंभीर बनी हुई है.


केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील अंतर्गत नगर पंचायत मूसानगर में आश्रम बनाकर निवास करती हैं. वहीं, आश्रम में कई दिनों से गेस्ट हाउस बनाने का कार्य चल रहा है. घायल मजदूर मनु ने बताया कि गेस्ट हाउस में गैर जनपद से लगभग सौ से अधिक मजदूर कार्य कर रहे थे. बुधवार को निर्माणाधीन गेस्ट हाउस में ढलाई का कार्य चल रहा था. तभी निर्माणाधीन शटरिंग भर भराकर गिर गयी. इसके बाद भवन में अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में 6 मजदूर दबकर गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में वहां मौजूद अन्य लोगों ने दबे हुए मजदूरों को बाहर निकाला. इसके बाद घायल मजदूरों को पुखरायां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां गंभीर रूप से घायल 2 मरीजों की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरायां के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अनूप कुमार ने बताया कि घायलों का उपचार जारी है. घायल मजदूर इस हादसे में किसान मोहल्ला निवासी मजदूर मनु पुत्र हरिशंकर, सर्वेश पुत्र कल्लू, सचिन पुत्र अरविन्द, डाउली पुत्र मैकू, किसवा दुरौली निवासी हरप्रसाद पुत्र मन्नीलाल, जिला हमीरपुर के छिड़का गांव के निवासी इंद्रजीत पुत्र छोटे लाल शटरिंग की चपेट में आ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों का बयान लिया. जिनकी हालात नाजुक है. उन्हें जिला अस्पताल से कानपुर नगर के लिए रेफर किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Elephant Attack in Bahraich : जंगली हाथियों के हमले में ग्रामीण की मौत, सड़क पर मिला क्षत-विक्षत शव

मजदूर और पुखरायां के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अनूप कुमार ने बताया

कानपुर देहातः जनपद में केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के आश्रम में सत्संग हाल का निर्माण हो रहा है. इसी दौरान शटरिंग गिरने से करीब 6 मजदूर उसके नीचे दब गए. हादसे में 6 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल मजदूरों को एंबुलेंस से समुदायक स्वास्थ्य केंद्र पुखरायां में इलाज के लिए भर्ती कराया है. जहां 2 मजदूरों की हालात गंभीर बनी हुई है.


केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील अंतर्गत नगर पंचायत मूसानगर में आश्रम बनाकर निवास करती हैं. वहीं, आश्रम में कई दिनों से गेस्ट हाउस बनाने का कार्य चल रहा है. घायल मजदूर मनु ने बताया कि गेस्ट हाउस में गैर जनपद से लगभग सौ से अधिक मजदूर कार्य कर रहे थे. बुधवार को निर्माणाधीन गेस्ट हाउस में ढलाई का कार्य चल रहा था. तभी निर्माणाधीन शटरिंग भर भराकर गिर गयी. इसके बाद भवन में अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में 6 मजदूर दबकर गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में वहां मौजूद अन्य लोगों ने दबे हुए मजदूरों को बाहर निकाला. इसके बाद घायल मजदूरों को पुखरायां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां गंभीर रूप से घायल 2 मरीजों की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरायां के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अनूप कुमार ने बताया कि घायलों का उपचार जारी है. घायल मजदूर इस हादसे में किसान मोहल्ला निवासी मजदूर मनु पुत्र हरिशंकर, सर्वेश पुत्र कल्लू, सचिन पुत्र अरविन्द, डाउली पुत्र मैकू, किसवा दुरौली निवासी हरप्रसाद पुत्र मन्नीलाल, जिला हमीरपुर के छिड़का गांव के निवासी इंद्रजीत पुत्र छोटे लाल शटरिंग की चपेट में आ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों का बयान लिया. जिनकी हालात नाजुक है. उन्हें जिला अस्पताल से कानपुर नगर के लिए रेफर किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Elephant Attack in Bahraich : जंगली हाथियों के हमले में ग्रामीण की मौत, सड़क पर मिला क्षत-विक्षत शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.