कानपुर देहात: जिले के अकबरपुर कोतवाली तहसील क्षेत्र के खानचंद्रपुर गांव में करोड़ों की कीमती जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर फसल तैयार की गई थी. इसकी जानकारी जब एसडीएम को लगी तो उन्होंने टीम भेजकर ट्रैक्टर से फसल जुतवा कर जमीन को खाली करा लिया. साथ ही दोबारा कब्जा करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी.
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां खानचंद्रपुर गांव में खलिहान और ग्राम सभा की जमीन पर अनिल पाल, सुधीर पाल ने करीब दो बीघा जमीन में कब्जा कर धान और मक्के की फसल बोई थी. ग्राम सभा की जमीन में अवैध कब्जा करके शशी, इंद्रपाल और सुरेश ने मुर्गीफार्म बना लिया था. नोटिस के बाद भी वहलोग जमीन से कब्जा नहीं हटा रहे थे. इस पर एसडीएम आनंद कुमार सिंह ने कानूनगो आशीष गुप्ता और लेखपाल रवींद्र शुक्ला की टीम भेजकर जमीन को खाली कराने के निर्देश दिए.
निर्देश के बावजूद जब जमीन खाली नहीं हुई तो एसडीएम ने टीम भेजकर ट्रैक्टर से फसल जुतवा कर जमीन को खाली करा लिया. इसके साथ ही दोबारा कब्जा करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी. साथ ही उन्होंने मुर्गी फार्म को भी गिरवा दिया. एसडीएम ने बताया कि अवैध कब्जे में करीब दो करोड़ रुपये की जमीन थी, जिसे खाली करा लिया गया है. कब्जेदारों को दोबारा कब्जा करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.