कानपुर देहात: जिला प्रशासन एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल के आदेश के बाद जिले में अवैध वसूली में असालतगंज के केंद्र प्रभारी पर रिपोर्ट दर्ज की गई है. बता दें कि क्रय केंद्र पर गेहूं खरीद में किसानों से निर्धारित शुल्क से ज्यादा वसूली पर साधन सहकारी समिति असालतगंज के केंद्र प्रभारी के विरुद्ध रसूलाबाद कोतवाली में मामला दर्ज हुआ है.
जानें पूरा मामला
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र असालतगंज केंद्र का है. जहां पर एसडीएम रसूलाबाद ने साधन सहकारी समिति असालतगंज का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान केंद्र प्रभारी रतिमान कुशवाहा किसानों से गेहूं खरीद में परिवहन और तौलाई के नाम पर किसानों से प्रति क्विंटल 80 रुपये लेते मिले, जबकि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सिर्फ 20 रुपये ही शुल्क निर्धारित किया गया है. इसके बाद तत्काल एसडीएम ने कार्रवाई के लिए रिपोर्ट एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल को भेजी.
इस पूरे वसूली के मामले में एडीएम ने सहायक आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता को रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए और अपर जिला सहकारी अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने शाम को रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर रसूलाबाद थाने में दी. थाना प्रभारी ने बताया कि असालतगंज क्रय केंद्र प्रभारी रतिमान कुशवाहा के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है और कार्रवाई की जाएगी.