ETV Bharat / state

Himalayan vulture rescue: कानपुर देहात में मिला दुर्लभ हिमालयन गिद्ध

कानपुर देहात दुर्लभ हिमालयन गिद्ध पकड़ा गया. इससे पहले कानपुर हिमालयन गिद्ध और हिमालयन उल्लू देखा गया था. वन विभाग की टीम ने गिद्ध को क्वारंटीन कर दिया है.

कानपुर देहात में हिमालयी गिद्ध
कानपुर देहात में हिमालयी गिद्ध
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 8:59 PM IST

कानपुर देहात में दुर्लभ हिमालयन गिद्ध के रेस्क्यू वीडियो

कानपुर देहातः जिले के अकबरपुर तहसील क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में दुर्लभ हिमालयन गिद्ध पकड़ा गया. हिमालयन गिद्ध मिलने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी और वन विभाग की टीम रेस्क्यू किए गए गिद्ध को सौंप दिया. वन विभाग ने डॉक्टरों की देखरेख में गिद्ध को क्वारंटाइन कर दिया है. यह गिद्ध हिमालय पर्वत में 13000 फीट की ऊंचाई पर बर्फ की चोटियों पर पाए जाते थे. जो अब देखने को नहीं मिलते. रेस्क्यू किया गिद्ध शिथिल अवस्था में है.

ग्रामीण हरिकिशन ने बताया कि वो अपने साथी किसानों के साथ खेतो में काम कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि वहां गिद्ध बैठा हुआ है. उन्होंने पास जाकर देखा तो वो दुर्लभ हिमालयन गिद्ध था. इसके बाद सभी ग्रामीण किसान इकट्ठा हुए और काफी जदोजहद के बाद गिद्ध को पकड़ा. उसको पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी.

वन विभाग की टीम हिमालयन गिद्ध को लेकर अकबरपुर वनरेंज कार्यालय पहुंची और फिर इसके बाद पशु चिकित्सक की देखरेख में उसे कॉरेंटाइन कर दिया है. टीम ने बताया कि इस गिद्ध को कानपुर नगर के चिड़ियाघर में भेज दिया जाएगा. ग्रामीणों ने कहा उन्होंने ऐसा गिद्ध अपने जीवन में पहली बार देखा है. बता दें कि इससे पहले कानपुर में भी हिमालयन गिद्ध रेस्क्यू किया गया. जिसके बाद कानपुर एक हिमालयन उल्लू भी दिखा. हालांकि कानपुर देहात हिमालयन गिद्ध पहली बार देखा गया है.

ये भी पढ़ेंः Jhansi में ट्रांसफार्मर में अचानक लगी आग, लाइनमैन की झुलसकर मौत, देखिए LIVE Video

कानपुर देहात में दुर्लभ हिमालयन गिद्ध के रेस्क्यू वीडियो

कानपुर देहातः जिले के अकबरपुर तहसील क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में दुर्लभ हिमालयन गिद्ध पकड़ा गया. हिमालयन गिद्ध मिलने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी और वन विभाग की टीम रेस्क्यू किए गए गिद्ध को सौंप दिया. वन विभाग ने डॉक्टरों की देखरेख में गिद्ध को क्वारंटाइन कर दिया है. यह गिद्ध हिमालय पर्वत में 13000 फीट की ऊंचाई पर बर्फ की चोटियों पर पाए जाते थे. जो अब देखने को नहीं मिलते. रेस्क्यू किया गिद्ध शिथिल अवस्था में है.

ग्रामीण हरिकिशन ने बताया कि वो अपने साथी किसानों के साथ खेतो में काम कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि वहां गिद्ध बैठा हुआ है. उन्होंने पास जाकर देखा तो वो दुर्लभ हिमालयन गिद्ध था. इसके बाद सभी ग्रामीण किसान इकट्ठा हुए और काफी जदोजहद के बाद गिद्ध को पकड़ा. उसको पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी.

वन विभाग की टीम हिमालयन गिद्ध को लेकर अकबरपुर वनरेंज कार्यालय पहुंची और फिर इसके बाद पशु चिकित्सक की देखरेख में उसे कॉरेंटाइन कर दिया है. टीम ने बताया कि इस गिद्ध को कानपुर नगर के चिड़ियाघर में भेज दिया जाएगा. ग्रामीणों ने कहा उन्होंने ऐसा गिद्ध अपने जीवन में पहली बार देखा है. बता दें कि इससे पहले कानपुर में भी हिमालयन गिद्ध रेस्क्यू किया गया. जिसके बाद कानपुर एक हिमालयन उल्लू भी दिखा. हालांकि कानपुर देहात हिमालयन गिद्ध पहली बार देखा गया है.

ये भी पढ़ेंः Jhansi में ट्रांसफार्मर में अचानक लगी आग, लाइनमैन की झुलसकर मौत, देखिए LIVE Video

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.