कानपुर देहात: मामला जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र का है, जहा पर कक्षा आठ में पढ़ने वाली छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने झींझक रोड से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. रसूलाबाद क्षेत्र में 17 जनवरी को आरोपी पुष्पेंद्र संखवार ने छात्रा को बंधक बना लिया था. इसके बाद उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. मामले पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली थी.
कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस बल के साथ झींझक रोड पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को अब न्यायालय में पेश किया जाएगा.