ETV Bharat / state

कानपुर देहात: 13 हजार घरों में जल्द पहुंचेगा शुद्ध पानी

यूपी के कानपुर देहात में 16.93 करोड़ की लागत से 20 पाइप पेयजल परियोजनाएं सुदृढ़ होंगी. इसके चलते जनपद के सभी गांवों के 13 हजार घरों में जल्द शुद्ध पानी पहुंचने लगेगा. पेयजल आपूर्ति की पुरानी 20 पाइप लाइन परियोजनाएं सुदृढ़ होंगी.

etv bharat
जिलाधिकारी कार्यालय.
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 10:14 PM IST

कानपुर देहात: जनपद में अब 16.93 करोड़ रुपये की लागत से 20 पाइप पेयजल परियोजनाएं सुदृढ़ होंगी. इसके चलते जनपद के सभी गांवों के 13 हजार घरों में जल्द शुद्ध पानी पहुंचने लगेगा. पेयजल आपूर्ति की पुरानी 20 पाइप लाइन परियोजनाएं सुदृढ़ होंगी. इसके लिए स्टेट टेक्निकल एनालाइसिस कमेटी (एसटीएसी) से इसकी मंजूरी मिल गई है.

जिले की 20 पुरानी पेयजल परियोजनाओं में खामियां आ गई हैं. इस वजह से पूरी आबादी को जलापूर्ति नहीं हो पा रही है. भूमिगत पाइप लाइन न होने से नई आबादी में पेयजल कनेक्शन भी नहीं हो पा रहे थे. इसको लेकर पिछले दिनों 20 पाइप पेयजल परियोजनाओं की खामियां दूर करने और नई पाइप लाइन बिछाकर पेयजल कनेक्शन बढ़ाने का प्रस्ताव जल निगम ने शासन को भेजा था. एसटीएसी ने बीते जून की शुरुआत में छह और दूसरे सप्ताह में 14 पेयजल परियोजनाओं के सुदृढ़ीकरण को मंजूरी दी थी. अभी कुल मिलाकर इन पाइप परियोजनाओं में सात हजार घरों में पेयजल कनेक्शन हो पाए हैं. वहीं जुलाई माह में सुदृढ़ीकरण के बाद 13 हजार से अधिक और घरों में पाइप लाइन से पेयजल आपूर्ति हो सकेगी.

अधिशासी अभियंता जल निगम एमके सिंह ने बताया कि पुरानी हो चुकी पेयजल परियोजनाएं पूरी क्षमता से जलापूर्ति नहीं कर पा रही हैं. सुदृढ़ीकरण प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिली है. जल्द ही जनपद में टेंडर प्रक्रिया पूरी कराकर काम शुरू कराया जाएगा.

सुदृढ़ीकरण कार्य का बजट

राजपुर के रसधान में 98.33, मूढ़ादेव में 11.65, खासबरा में 22.48, रसूलाबाद के अजनपुर इदौती में 80.16, असालतगंज में 83.79, मिताई निवादा में 52.44, नैला कटरा में 116.40, सरवनखेड़ा के फतेहपुर रोशनाई में 98.97, अहमदपुर स्योंदा में 69.90, सीधामऊ में 31.03, रनियां में 130.17 लाख रुपये खर्च होंगे. वहीं उमरन में 90.28, धनारामपुर में 39.91, झींझक के बनीपारा महराज में 105.59, मैथा के रंजीतपुर में 43.09, डेरापुर के खल्ला में 46.78, अमरौधा के बील्हापुर में 41.73, चांदापुर में 80.85, अकबरपुर के माती में 178.38 और बारा में 271.10 लाख रुपये से सुदृढ़ीकरण कार्य होगा.

कानपुर देहात: जनपद में अब 16.93 करोड़ रुपये की लागत से 20 पाइप पेयजल परियोजनाएं सुदृढ़ होंगी. इसके चलते जनपद के सभी गांवों के 13 हजार घरों में जल्द शुद्ध पानी पहुंचने लगेगा. पेयजल आपूर्ति की पुरानी 20 पाइप लाइन परियोजनाएं सुदृढ़ होंगी. इसके लिए स्टेट टेक्निकल एनालाइसिस कमेटी (एसटीएसी) से इसकी मंजूरी मिल गई है.

जिले की 20 पुरानी पेयजल परियोजनाओं में खामियां आ गई हैं. इस वजह से पूरी आबादी को जलापूर्ति नहीं हो पा रही है. भूमिगत पाइप लाइन न होने से नई आबादी में पेयजल कनेक्शन भी नहीं हो पा रहे थे. इसको लेकर पिछले दिनों 20 पाइप पेयजल परियोजनाओं की खामियां दूर करने और नई पाइप लाइन बिछाकर पेयजल कनेक्शन बढ़ाने का प्रस्ताव जल निगम ने शासन को भेजा था. एसटीएसी ने बीते जून की शुरुआत में छह और दूसरे सप्ताह में 14 पेयजल परियोजनाओं के सुदृढ़ीकरण को मंजूरी दी थी. अभी कुल मिलाकर इन पाइप परियोजनाओं में सात हजार घरों में पेयजल कनेक्शन हो पाए हैं. वहीं जुलाई माह में सुदृढ़ीकरण के बाद 13 हजार से अधिक और घरों में पाइप लाइन से पेयजल आपूर्ति हो सकेगी.

अधिशासी अभियंता जल निगम एमके सिंह ने बताया कि पुरानी हो चुकी पेयजल परियोजनाएं पूरी क्षमता से जलापूर्ति नहीं कर पा रही हैं. सुदृढ़ीकरण प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिली है. जल्द ही जनपद में टेंडर प्रक्रिया पूरी कराकर काम शुरू कराया जाएगा.

सुदृढ़ीकरण कार्य का बजट

राजपुर के रसधान में 98.33, मूढ़ादेव में 11.65, खासबरा में 22.48, रसूलाबाद के अजनपुर इदौती में 80.16, असालतगंज में 83.79, मिताई निवादा में 52.44, नैला कटरा में 116.40, सरवनखेड़ा के फतेहपुर रोशनाई में 98.97, अहमदपुर स्योंदा में 69.90, सीधामऊ में 31.03, रनियां में 130.17 लाख रुपये खर्च होंगे. वहीं उमरन में 90.28, धनारामपुर में 39.91, झींझक के बनीपारा महराज में 105.59, मैथा के रंजीतपुर में 43.09, डेरापुर के खल्ला में 46.78, अमरौधा के बील्हापुर में 41.73, चांदापुर में 80.85, अकबरपुर के माती में 178.38 और बारा में 271.10 लाख रुपये से सुदृढ़ीकरण कार्य होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.