कानपुर देहात: मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत कानपुर देहात की पांच ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है. इसमें देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के पैतृक गांव परौख का चयन पहले स्थान पर हुआ है. इन सभी ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत करने के अलावा इन गांव के प्रधानों को विकास कार्य कराने के लिए पुरस्कार की राशि का भी आवंटन कर ग्राम निधि के खाते में कर दिया गया है.
कानपुर देहात की मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने ट्विटर पर वीडियो जारी करते हुए ग्रामीणों और ग्राम प्रधानों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हमारे जनपद कानपुर देहात को इस वर्ष मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार मिला है जो गर्व का विषय है. जनपद की 5 ग्राम पंचायतों को मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार से नवाजा गया है. इसमें राष्ट्रपति का पैतृक गांव परौख भी शामिल है जिसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है.
यह भी पढ़ें- कानपुर देहात में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बरपाया कहर, बुजुर्ग की मौत कई लोग घायल
सौम्या पांडे ने कहा कि अमरोहा ब्लॉक की ग्राम पंचायत हलधरपुर को द्वितीय, चंदापुर को तृतीय मलासा ब्लॉक के गुलौली को चौथे और सरवनखेड़ा ब्लॉक के जैनपुर को पांचवें पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. इन सभी ग्राम पंचायतों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार से नवाजा गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप