कानपुर देहात : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का अपने पैतृक गांव परौंख दौरा 2 जून को संभावित हुआ है. इसके बाद से ही न सिर्फ विकास कार्यों बल्कि सुरक्षा के इंतजामों को पुख्ता करने के लिए प्रशासन की तरफ से कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. बुधवार को कानपुर नगर के जोन आईजी प्रशांत कुमार और कमिश्नर राजशेखर ने परौंख गांव में सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य चल रहे कार्यों का पहुचकर जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने गांव में बन रहे हेलीपैड, स्कूल परिसर, अंबेडकर पार्क, राष्ट्रपति के द्वारा बनवाया गया मंदिर और गांव की गलियों में घूम कर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामात देखे.
जनपद कानपुर देहात में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक बार फिर 2 जून को आ सकते हैं. इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पिछले साल भी अपने गांव परौख का दौरा किया था. वहीं, राष्ट्रपति के अपने गांव में एक बार फिर आने के संभावित दौरे के बाद जिला स्तरीय व तहसील के आला अधिकारी परौंख गांव के कायाकल्प को बदलने में लगे हुए हैं. विकास कार्यों समेत राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर इंतजाम किए जा रहे हैं.
परौंख गांव में बने तालाब को भी अमृत सरोवर योजना के तहत चौड़ीकरण व सुंदरीकरण का काम तेजी से चल रहा है. साथ ही गांव में बने तालाब को विस्तृत और सुंदर बनाने के लिए जिले व तहसील के संबंधित अधिकारी खुद ही गांव में डेरा डाले हुए हैं. वहीं, तालाब के सुंदरीकरण के कार्य को जल्द पूरा कराया जा सके, इसलिए कई जेसीबी और पोकलैंड मशीनें तेजी से सुंदरीकरण के कार्य को करने के लिए काम में लगी हुई हैं.
राष्ट्रपति के पैतृक गांव परौंख में संभावित दौरे को देखते हुए जिलाधिकारी नेहा जैन व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने गांव का भ्रमण किया. इस मौके पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने हेलीपैड स्थल, कार्यक्रम स्थल, झलकारी बाई इंटर कॉलेज, पथरी देवी मंदिर, प्राथमिक विद्यालय, खेल का मैदान, अंबेडकर पार्क मिलन केंद्र, अमृत सरोवर, तालाब आदि का भ्रमण किया. उन्होंने इससे संबंधित सभी कार्यों को 20 मई तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ेंः मोदी ही निकाल सकते हैं रूस-यूक्रेन को युद्ध से बाहर : सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह
कमिश्नर राजशेखर ने बताया कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का यह संभावित दौरा है. अभी इसकी पूरी तरीके से पुष्टि नहीं हुई है. प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति कार्यालय से उनके प्रस्तावित दौरे की सूचना आने पर सभी को बता दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जब इस तरीके के कोई भी संभावित दौरे की जानकारी मिलती है तो उसे को ध्यान में रखते हुए तमाम तैयारियां पूरी कर ली जाती हैं क्योंकि मौके पर यदि संभावित दौरा प्रस्तावित हो जाता है. किसी भी प्रकार की कोई भूल चूक न हो और कोई कमी न रहे, इसलिए हम पहले से ही उस दौरे की तैयारी कर लेते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप