कानपुर देहात: समाज कल्याण सेवा समिति ने बुधवार को लावारिस शवों की आत्मा की शांति के लिए सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया. ये आयोजन जनपद के माती मुख्यालय पर हुआ. ये कार्यक्रम 12 वर्षों से कानपुर देहात में चलता चला आ रहा है. सर्वधर्म प्रार्थना सभा में सभी धर्मों के धर्म गुरु और प्रबुद्धजनों ने शिरकत की.
हर साल करते हैं आयोजन
समाज कल्याण सेवा समिति ने विगत 12 वर्षों से कानपुर देहात में लावारिस शवों का ससम्मान अन्तिम संस्कार मरने वालों के धर्मानुसार कर रही है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 20 जनवरी को लावारिस शवों की आत्मा की शांति के लिए सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इसमें कई लोगों ने शिरकत की. लोगों ने लावारिस शवों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. सभी धर्मों के धर्म गुरुओं ने पूजा पाठ किया. कार्यक्रम में भोज की भी व्यवस्था थी.
11 हजार शवों का कर चुके हैं अन्तिम संस्कार
समाज कल्याण सेवा समिति के सचिव धनीराम पैंथर ने बताया कि वह अभी तक अपनी टीम के सहयोग से कानपुर देहात में 11 हजार लावारिस शवों का अन्तिम संस्कार कर चुके हैं. इनमें 1100 शव उन बुजुर्गों के थे, जिन्हें उनके परिजनों ने लावारिस की तरह छोड़ दिया था. उनकी आत्मा की शांति के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सभी धर्मों के धर्म गुरुओं को बुला कर मरने वालों की आत्मा की शांति के लिए सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया है.