कानपुर देहात: जनपद के झिंझक क्षेत्र के गरीब बेहद खुश नजर आए. शनिवार को काशीराम शहरी योजना के तहत वर्षों से बारिश में भीगते चले आ रहे गरीबों को घर मुहैया कराया गया.
- कानपर देहात के झिंझक में गरीबों को उनका आशियाना मिला.
- काशीराम शहरी योजना के अंतर्गत गरीबों को मिला मकान.
- जिलाधिकारी का कहना है कि 400 आवासों का निर्माण कराया गया था.
- 51 लोगों को लॅाटरी पद्धति से आवास का आवंटन किया गया है.
काशीराम आवास योजना के तहत 400 आवासों का निर्माण कराया गया था. काफी समय से यह निर्माण कार्य चल रहा था. 51 लोगों को लॉटरी पद्धति से और 26 दिव्यांग और विधवा महिलाओं को आवास आवंटन किया गया है. उन्हें प्रमाण पत्र भी दिए गए हैं. जो लोग बच गए हैं, उन्हें भी आवास बहुत जल्द दिए जाएंगे.
राकेश कुमार सिंह,जिलाधिकारी