ETV Bharat / state

कानपुर देहात: गरीबों को मिला आशियाना, खिल उठे चेहरे - गरीबों को मिला आशियाना

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में काशीराम शहरी योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी कार्यालय से गरीबों और दिव्यांगों को घर मुहैया कराया गया. मकान पाकर सभी लोग खुश नजर आए.

गरीबों को मिला आवास
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 5:25 AM IST

कानपुर देहात: जनपद के झिंझक क्षेत्र के गरीब बेहद खुश नजर आए. शनिवार को काशीराम शहरी योजना के तहत वर्षों से बारिश में भीगते चले आ रहे गरीबों को घर मुहैया कराया गया.

कानपुर देहात में मिला गरीबों को उनका आशियाना
कानपुर देहात में मिला गरीबों को उनका आशियाना-
  • कानपर देहात के झिंझक में गरीबों को उनका आशियाना मिला.
  • काशीराम शहरी योजना के अंतर्गत गरीबों को मिला मकान.
  • जिलाधिकारी का कहना है कि 400 आवासों का निर्माण कराया गया था.
  • 51 लोगों को लॅाटरी पद्धति से आवास का आवंटन किया गया है.

काशीराम आवास योजना के तहत 400 आवासों का निर्माण कराया गया था. काफी समय से यह निर्माण कार्य चल रहा था. 51 लोगों को लॉटरी पद्धति से और 26 दिव्यांग और विधवा महिलाओं को आवास आवंटन किया गया है. उन्हें प्रमाण पत्र भी दिए गए हैं. जो लोग बच गए हैं, उन्हें भी आवास बहुत जल्द दिए जाएंगे.
राकेश कुमार सिंह,जिलाधिकारी

कानपुर देहात: जनपद के झिंझक क्षेत्र के गरीब बेहद खुश नजर आए. शनिवार को काशीराम शहरी योजना के तहत वर्षों से बारिश में भीगते चले आ रहे गरीबों को घर मुहैया कराया गया.

कानपुर देहात में मिला गरीबों को उनका आशियाना
कानपुर देहात में मिला गरीबों को उनका आशियाना-
  • कानपर देहात के झिंझक में गरीबों को उनका आशियाना मिला.
  • काशीराम शहरी योजना के अंतर्गत गरीबों को मिला मकान.
  • जिलाधिकारी का कहना है कि 400 आवासों का निर्माण कराया गया था.
  • 51 लोगों को लॅाटरी पद्धति से आवास का आवंटन किया गया है.

काशीराम आवास योजना के तहत 400 आवासों का निर्माण कराया गया था. काफी समय से यह निर्माण कार्य चल रहा था. 51 लोगों को लॉटरी पद्धति से और 26 दिव्यांग और विधवा महिलाओं को आवास आवंटन किया गया है. उन्हें प्रमाण पत्र भी दिए गए हैं. जो लोग बच गए हैं, उन्हें भी आवास बहुत जल्द दिए जाएंगे.
राकेश कुमार सिंह,जिलाधिकारी

Intro:नोट- E tv bharat एब व L U - smart से up-kan_ashiyane ki khushi_visual+bite+wt_ptc_7205968 नाम की 1 फाइल भेजी जा चुकी है ।

एंकर- उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात में महा महिमा राष्ट्रपति के क्षेत्र झिझक में आज गरीबो के लिए बेहद खुशी का दिन था ऐसा इस लिए नही की कोई जश्न व त्योहार हो लेकिन बिलांग मजबूर लाचार गरीबो के लिए किसी त्योहार से कम भी नही था क्योंकि सालो से भीगे थे बारिश में ये मलजुम जो आज काशीराम शहरी योजना के तहत इस बरसात आशियाना मिला तो खिलखिला उठे ग्रामीण गरीबो के चहरे.....


Body:वी0ओ0-कानपुर देहात महा महिमा राष्ट्रपति का क्षेत्र कहलाने वाला झिझक क्षेत्र के लोगो के लिए आज एक खुशी का दिन था बरसो भीगे थे बारिश की बूंदों में जब हम तो पन्नी के आशियाने के नीचे सर को छिपाते थे इस बारिश कानपुर देहात के गरीबो के लिए एक सौगात बनकर आई और मिल गया काशीराम शहरी योजना के तहत आशियाना खुशी ऐसी की लोग फुले नही समा रहे थे कानपुर देहात जिला अधिकारी को धन्यवाद देते हुए दुआएं दे डाली..तो वही पर etv भारत की टीम से बात करते हुए बताया कि आज बेहद खुशी का दिन है और इस बरसात पानी मे भीगना नही पड़ेगा और 200 रुपये की पन्नी भी सर छिपाने के लिए लाना नही पड़ेगा.....

वाईट-मानसिंग ( आवास पाने वाला गरीब बिकलांग)

वाईट-ग्रामीण महिला



Conclusion:वी0ओ0_तो वही पर जिलाधिकारी कानपुर देहात राकेश कुमार सिंह ने बताया कि काशीराम आवास योजना के तहत 400 आवासों का निर्माण कराया गया था और काफी समय से ये निर्माण कार्य चल रहा था जो आज 51 लोगो को लौटरी पद्धति से व 26 बिकलांग व विधवा महिलाओं का आवास आवंटन किया है व उन्हें प्रमाण पत्र दिए है और जो लोग बच गए है उन्हें भी आवास बहुत जल्द दिए जाएंगे.....

वाईट-राकेश कुमार सिंह ( जिलाधिकारी कानपुर देहात)

mob-9616567545

Date- 27-7-2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.