कानपुर देहात: जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने शनिवार को अकबरपुर क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया. इस दौरान डीएम ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारी, कर्मचारी व पुलिस बल एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
सख्ती से हो लॉकडाउन का पालन
डीएम ने भ्रमण के दौरान अकबरपुर ओवरब्रिज के नीचे तैनात पुलिस बल का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि सभी लोग मास्क, सैनिटाइजर व अन्य सुरक्षा उपकरणों के साथ ड्यूटी करें. साथ ही किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो अवगत कराया जाए. डीएम ने सभी सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिए कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराएं और उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए.
कंट्रोल रूम में दी जाए सूचना
जिलाधिकारी ने कहा कि अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को घर पर ही रहने की हिदायत दी जाए. जनपद के बाहर से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर सूचना कंट्रोल रूम में दी जाए.