कानपुर देहात: जिले में पुलिस ने तीन ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को फोन करके जल्दी अमीर होने का तरीका बताते थे. ऐसा ही एक मामला दो-मुंहा सांप से जुड़ा है. इन सांपों के साथ कई अंधविश्वास जुड़े हैं. इस वजह से एक-एक सांप की कीमत लाखों में पहुंच जाती है. ये ठगों के लिए ठगी का आसान तरीका भी बन गए है. पुलिस ने ऐसी ही तीन अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
ये है पूरा मामला
मामला जनपद कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र का है. यहां पर एक व्यक्ति को दो-मुंहा सांप लेने को लेकर फोन करके बुलाया. इसके बाद उससे लाखों रुपये मारपीट करके लूट लिए गए. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिनेश पाल, राम चरण और नरेंद्र नाथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें:- कानपुर देहात: ABVP की बैठक संपन्न, छह जिलों में चलाया जाएगा अमर शहीद कार्यक्रम