ETV Bharat / state

कानपुर: पुलिस ने सरकारी ठेके पर अवैध शराब कारोबारियों को किया गिरफ्तार - सरकार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारीयों को गिरफ्तार कर लिया है. सरकार की हिदायत के बाद भी आबकारी विभाग हरकत में नहीं आया है.

एएसपी
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 4:42 PM IST

कानपुर: प्रशासन जहां एक तरफ अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है. आबकारी विभाग की लापरवाही के चलते बीते दिनों जहरीली शराब के कारोबार का मामला सामने आया है. इलाके में सरकारी दुकानों में जहरीली शराब का कारोबार हो रहा है. वहीं जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की चली गई.

अवैध शराब कारोबारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
  • मामला कानपुर देहात के रूरा बनीपारा जिनई गांव का है.
  • गांव में सरकारी दुकानों पर जहरीली शराब बेची जा रही थी.
  • दुकान में जहरीली शराब के साथ-साथ यूरिया भी बरामद की गई.
  • जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई.
  • अवैध शराब को कारोबार कानपुर देहात से कानपुर नगर तक जुड़े थे.
  • दोनों जिलों के मिलाकर मरने वालों की संख्या 22 हो गई.
  • आबकारी विभाग की लापरवाही के चलते यह घटना हुई है.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने सेल्समैन सौरभ को गिरफ्तार कर लिया है.
  • अनुज्ञापी रामवीर सिंह के खिलाफ पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है.

पढ़ें-रायबरेली: समय सीमा से ज्यादा देर तक खुली पाई गई शराब की दुकान तो नपेंगें जिम्मेदार

रूरा थाना क्षेत्र बनीपारा जिनई गांव में अवैध शराब का कारोबार चलता था. इस दौरान 739 लीटर अंग्रेजी शराब और शराब बनाने वाली सामग्री बरामद की गई है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली गई है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है.
-अनूप कुमार, एएसपी

कानपुर: प्रशासन जहां एक तरफ अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है. आबकारी विभाग की लापरवाही के चलते बीते दिनों जहरीली शराब के कारोबार का मामला सामने आया है. इलाके में सरकारी दुकानों में जहरीली शराब का कारोबार हो रहा है. वहीं जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की चली गई.

अवैध शराब कारोबारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
  • मामला कानपुर देहात के रूरा बनीपारा जिनई गांव का है.
  • गांव में सरकारी दुकानों पर जहरीली शराब बेची जा रही थी.
  • दुकान में जहरीली शराब के साथ-साथ यूरिया भी बरामद की गई.
  • जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई.
  • अवैध शराब को कारोबार कानपुर देहात से कानपुर नगर तक जुड़े थे.
  • दोनों जिलों के मिलाकर मरने वालों की संख्या 22 हो गई.
  • आबकारी विभाग की लापरवाही के चलते यह घटना हुई है.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने सेल्समैन सौरभ को गिरफ्तार कर लिया है.
  • अनुज्ञापी रामवीर सिंह के खिलाफ पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है.

पढ़ें-रायबरेली: समय सीमा से ज्यादा देर तक खुली पाई गई शराब की दुकान तो नपेंगें जिम्मेदार

रूरा थाना क्षेत्र बनीपारा जिनई गांव में अवैध शराब का कारोबार चलता था. इस दौरान 739 लीटर अंग्रेजी शराब और शराब बनाने वाली सामग्री बरामद की गई है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली गई है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है.
-अनूप कुमार, एएसपी

Intro:नोट- E tv bharat एब व L U - smart से up-kan_jahrili sharab_visual+bite+wt+ptc_7205968 नाम की 1 फाइल भेजी जा चुकी है ।

एंकर-उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात के रूरा बनीपारा जिनई गाँव में अंग्रेजी शराब की दुकान पर चल रहा था....अवैध शराब का कारोबार....कानपुर देहात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सरकारी दुकान में चलने वाले शराब के कारोबार के खेल का किया भंडा फोड़.....आबकारी विभाग की लापरवाही के चलते बीते दिनों जा चुकी है.....रूरा थाना क्षेत्र सरकारी दुकानों से जहरीली शराब पीने से 7 लोगो की जान....जिसके तार कानपुर देहात से कानपुर नगर तक जुड़े थे....और मरने वालों की संख्या 22 हो गई थी.....दोनों जनपदों को मिला कर...लेकिन उत्तर प्रदेश सरकारी कड़ी हिदायद के बाद भी आज आबकारी विभाग हरकत में नही आया और सरकारी दुकान ही बनी कानपुर देहात में जहरीली अवैध शराब के कारोबार का अड्डा जिसका खामयाजा पुलिस को उठाना पड़ता है...।






Body:वी0ओ0_कानपुर देहात के रूरा थाना पुलिस टीम को शराब की दुकान के अंदर से मिला शराब का जखीरा....यूरिया भी हुई बरामद.....अनुज्ञाती के खिलाफ कार्रवाई के साथ दुकान भी होगी शील....कानपुर देहात जनपद में अवैध शराब का कारोबार न हो पुलिस द्वारा बनीपारा जिनई गांव में अंग्रेजी शराब की दुकान मे छापा मारा गया.... जिसमें अवैध शराब बनाने संबंधी खाली शीशियां यूरिया एवं अन्य सामग्री बरामद हुई...दो 2-2लीटर की दो बोतलो मे से एक-एक लीटर अवैध शराब ब बरामद हुई... वहीं पास में रखें मैक डाबल के 11 अद्धे जिसमें क्यूआईडी कोर्ट नंबर नहीं था... तीन ढक्कन तथा ब्रेक पाइपपर के 180ml के 11 टेट्रा पैक तथा 250 ग्राम यूरिया विभिन्न ब्रांडों के 750ml के 221 बोतलें 325 से मेल की 592 वा 180ml के 890 क्वार्टर भी बरामद हुए.....मौके पर गिरफ्तार सेल्समैन सौरभ ने राजेश पुत्र रामसनेही का नाम बताया है.....जबकि अनुज्ञापी रामवीर सिंह के खिलाफ पुलिस ने अवैध शराब कारोबार की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तथा आईपीसी की धारा में भी कार्यवाही की है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है....


Conclusion:वी0ओ0_तो वही कानपुर देहात पुलिस का कहना है...की रूरा थाना क्षेत्र बनीपारा जिनई गांव में अवैध शराब का कारोबार चलता था...इस दौरान 739 लीटर अंग्रेजी शराब व शराब बनाने वाली सामग्री बरामद की गई है....अभियुक्तों को ग्रफ्तारी कर ली गई है....और उन्हें जेल भेजा जा रहा है.....

वाईट- अनूप कुमार (A S P कानपुर देहात)

mob -9616567545

Date- 13-8-2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.