कानपुर: प्रशासन जहां एक तरफ अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है. आबकारी विभाग की लापरवाही के चलते बीते दिनों जहरीली शराब के कारोबार का मामला सामने आया है. इलाके में सरकारी दुकानों में जहरीली शराब का कारोबार हो रहा है. वहीं जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की चली गई.
- मामला कानपुर देहात के रूरा बनीपारा जिनई गांव का है.
- गांव में सरकारी दुकानों पर जहरीली शराब बेची जा रही थी.
- दुकान में जहरीली शराब के साथ-साथ यूरिया भी बरामद की गई.
- जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई.
- अवैध शराब को कारोबार कानपुर देहात से कानपुर नगर तक जुड़े थे.
- दोनों जिलों के मिलाकर मरने वालों की संख्या 22 हो गई.
- आबकारी विभाग की लापरवाही के चलते यह घटना हुई है.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने सेल्समैन सौरभ को गिरफ्तार कर लिया है.
- अनुज्ञापी रामवीर सिंह के खिलाफ पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है.
पढ़ें-रायबरेली: समय सीमा से ज्यादा देर तक खुली पाई गई शराब की दुकान तो नपेंगें जिम्मेदार
रूरा थाना क्षेत्र बनीपारा जिनई गांव में अवैध शराब का कारोबार चलता था. इस दौरान 739 लीटर अंग्रेजी शराब और शराब बनाने वाली सामग्री बरामद की गई है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली गई है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है.
-अनूप कुमार, एएसपी