कानपुर देहात: जिले में शनिवार को पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने 40 हजार शराब की बोतलों सहित गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. अवैध शराब की कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है.
थाना रसूलाबाद पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. जो अवैध शराब बनाया करते थे. इनके पास से 40 हजार शराब की बोतलों में लगने वाला बारकोर्ड बरामद किया गया है और भारी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद की गई है. यह एक बड़ा गैंग है, जो यूपी के अलग-अलग जनपदों में शराब बनाकर सप्लाई किया करता था. इसकी कीमत 30 लाख रुपये है. पकड़े गए गिरोह के सदस्यों को जेल भेजा जा रहा है.
- अनूप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक