कानपुर देहात: जिले में गुरुवार देर शाम जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों के आला अधिकारी और मुस्लिम समुदाय के धर्म गुरुओं को बुलाया गया. बैठक में जिले के अलग-अलग हिस्सों से मौलवी, मुस्लिम धर्म गुरु और जनपद के नामचीन आला हजरत बुलाए गए थे. बताया गया कि जनपद में अमन-चैन कायम रहे और लोगों के बीच भाईचारा बना रहे.
CAA लागू होने के बाद जिस तरह सभी जगह उग्र आंदोलन हुआ, तो वहीं कानपुर देहात में शांति कायम रहने पर जिलाधिकारी ने जनपद के आला हजरात को धन्यवाद दिया और आगे भी इसी तरह शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.
झांसी में पुलिस ने कविता सुनाकर लोगों से की अमन चैन की अपील
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर किसी तरह के संभावित विरोध-प्रदर्शन को रोकने के मकसद से गुरुवार को शहर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक की. इस दौरान झांसी के एसएसपी डॉ. ओपी सिंह अलग ही अंदाज में दिखे. लोगों से अमन चैन की अपील करते हुए उन्होंने बैठक में मौजूद लोगों को प्रख्यात कवि हरिवंश राय बच्चन की एक कविता सुनाई. एसएसपी ने कहा कि पुलिस हमेशा जनता की सुरक्षा में रहती है और लोगों को पुलिस के दर्द को भी महसूस करना चाहिए.
सीतापुर में शांति बनाए रखने को लेकर उप जिलाधिकारी ने की बैठक
गांव बाडी में उप जिलाधिकारी किंशूक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सभी लोगों से अमन चैन बनाए रखने की अपील की गई और CAA की जानकारी के लिए लोगों को पंपलेट वितरित किए गए. सीओ अंकित कुमार ने कहा कि आप सभी लोग क्षेत्र में शांति का माहौल बनाए रखें. अगर किसी को आपत्ति हो तो कानून का सहारा लेकर अपना पक्ष रखे.
चंदौली में प्रशासन अलर्ट
जुमे की नमाज से एक दिन पहले गुरुवार को जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट नजर आया. डीएम और एसपी ने जिले भर में जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं करके लोगों से इस एक्ट के बारे में संवाद किया. उन्होंने लोगों से अपील भी की कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से इस बाबत पर्चे भी बांटे गए. उन्होंने लोगों की ओर से पूछे गए सवालों का भी सरलता से जवाब दिया और समझाया कि भारत के किसी भी नागरिक को नागरिकता सशोधन अधिनियम से घबराने की आवश्यकता नहीं है. यह संविधान किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं बल्कि नागरिकता देने के लिए है.