ETV Bharat / state

कानपुर देहात : एक पल में ही मातम में बदल गईं शादी की खुशियां - कानपुर में दो बारातियों की मौत

जिले के संदलपुर चौकी क्षेत्र से बारात जालौन के कालपी गई थी. वापस लौटते समय बोलेरो को पीछे से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे दो बारातियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

अनियंत्रित ट्रक ने बोलेरो को मारी टक्कर
author img

By

Published : May 13, 2019, 1:42 PM IST

कानपुर देहात : बारात करके वापस लौट रहे बोलेरो सवार बारातियों की गाड़ी को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इसके चलते दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें कानपुर देहात से कानपुर के लिए रेफर किया गया है.

अनियंत्रित ट्रक ने बोलेरो को मारी टक्कर
कैसे हुआ हादसा?
  • थाना सट्टी क्षेत्र के अफसरिया गांव का में हुआ हादसा.
  • कानपुर देहात में बारात से लौट रहे थे बाराती.
  • पीछे से ट्रक ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी.
  • हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग बुरी तरह घायल हो गए.
  • ग्रामीणों ने डायल 100 की सहायता से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया.
  • इसके बाद घायलों को कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.

बारात संदलपुर चौकी क्षेत्र के दबरपुर से जनपद जालौन कालपी के मंगरौल गांव में गई थी. वापसी के वक्त अचानक से अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी और हादसा हो गया.
- शिव यादव, जख्मी बाराती

कानपुर देहात : बारात करके वापस लौट रहे बोलेरो सवार बारातियों की गाड़ी को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इसके चलते दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें कानपुर देहात से कानपुर के लिए रेफर किया गया है.

अनियंत्रित ट्रक ने बोलेरो को मारी टक्कर
कैसे हुआ हादसा?
  • थाना सट्टी क्षेत्र के अफसरिया गांव का में हुआ हादसा.
  • कानपुर देहात में बारात से लौट रहे थे बाराती.
  • पीछे से ट्रक ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी.
  • हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग बुरी तरह घायल हो गए.
  • ग्रामीणों ने डायल 100 की सहायता से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया.
  • इसके बाद घायलों को कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.

बारात संदलपुर चौकी क्षेत्र के दबरपुर से जनपद जालौन कालपी के मंगरौल गांव में गई थी. वापसी के वक्त अचानक से अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी और हादसा हो गया.
- शिव यादव, जख्मी बाराती

Intro:Date- 13-5-2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma



नोट- FTP से CNP HADSA नाम की 5 फाइले भेजी जा चुकी है ।

नोट- E tv bharat एब व L U - smart से CNP HADSA नाम की 1 फाइल भेजी जा चुकी है ।

एंकर - कानपुर देहात में उस वख्त हड़कम्प मच गया जब खुशिया सहनाइयो में गूंज रही थी और बाराती बारात करके लौट रहे थे कि अचानक से तेज रफ्तार ट्रक ने बोलोरो सवार बारातियो की गाड़ी में मारी जोरदार टक्कर जिसके चलते दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गईं और चार लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए जिनकी हालात बेहद नाजुक बनी हुई है घायलों को कानपुर देहात से कानपुर के लिए रिफर किया गया है.......


Body:वी0ओ0- ताजा मामला थाना सट्टी क्षेत्र के अफ़सरिया गांव का है जहाँ पर दिल दहला देने वाला हादसा घटित हुआ कानपुर देहात निकलनी थी डोली और उठ गया बारातियो का जनाजा बारात से वापस घर लौट रहे बोलेरो सवार 6 लोगो को अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटना स्थल पर थी दो बारातियो की मौत हो गई तो वही बोलेरो सवार अन्य चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए जिनको राहगीरों और ग्रामीणों व डायल 100 की सहायता से जिला अस्पताल भिजवाया गया और जिसके बाद घायलों को कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया है ।

वाईट- ग्रामीण ( हादसे के वख्त मौजूद ग्रामीण)


Conclusion:वी0ओ0-तो वही बोलेरो सवार बारातियो की माने तो संदलपुर चौकी क्षेत्र के दबरपुर से जनपद जालौन कालपी के मंगरौल गांव में गई थी बारात और वापसी के वख्त अचानक से अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर और हादसा हो गया ....

वाईट- शिव यादव ( जख्मी बराती)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.