कानपुर देहात : बारात करके वापस लौट रहे बोलेरो सवार बारातियों की गाड़ी को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इसके चलते दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें कानपुर देहात से कानपुर के लिए रेफर किया गया है.
- थाना सट्टी क्षेत्र के अफसरिया गांव का में हुआ हादसा.
- कानपुर देहात में बारात से लौट रहे थे बाराती.
- पीछे से ट्रक ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी.
- हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग बुरी तरह घायल हो गए.
- ग्रामीणों ने डायल 100 की सहायता से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया.
- इसके बाद घायलों को कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.
बारात संदलपुर चौकी क्षेत्र के दबरपुर से जनपद जालौन कालपी के मंगरौल गांव में गई थी. वापसी के वक्त अचानक से अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी और हादसा हो गया.
- शिव यादव, जख्मी बाराती