ETV Bharat / state

ऑक्सीजन की बर्बादी रोकेगा 'पार्थ' का ये मास्क, जानें कैसे - कानपुर देहात न्यूज

कोरोना की दूसरी लहर में देशभर में ऑक्सीजन की कमी है. इससे मरीजों को जान भी गंवानी पड़ रही है. इसके साथ ही कई बार यह बात सामने आई हैं कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की बर्बादी होती है. इसी को रोकने के लिए कानपुर देहात के पार्थ बंसल ने एक मास्क का आविष्कार किया है. देखिए एक रिपोर्ट.

मास्क.
मास्क.
author img

By

Published : May 26, 2021, 6:55 PM IST

कानपुर देहातः देश में कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन के लिए लोगों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है. अस्पतालों में जहां ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है. वहीं घर पर क्वारंटाइन मरीजों के सामने भी बड़ी चुनौती पेश आ रही है. ऑक्सीजन की कमी से बड़ी संख्या में संक्रमितों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है. यह बात भी सामने आई कि देश के तमाम अस्पतालों में ऑक्सीजन की बर्बादी भी हुई है.

रिपोर्ट.

इस संदर्भ में कानपुर देहात के भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के पुखरायां कस्बे के रहने वाले पार्थ बंसल ने एक मास्क का इनोवेशन किया है. पार्थ का मानना है की इसकी सहायता से ऑक्सीजन की बर्बादी को रोका जा सकता है. पार्थ ने एक ऐसा वाल्व विकसित किया है, जिसे ऑक्सीजन मास्क के साथ जोड़ दिया जाता है. जब भी मरीज उसे पहनेगा तभी वो वाल्व खुलता है और ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू होती है. जब मरीज मास्क उतार देता है, वैसे ही ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद हो जाती है.

पार्थ को मिले सम्मान.
पार्थ को मिले सम्मान.

इसे भी पढे़ं- ब्लैक फंगस से IIT कानपुर के छात्र समेत दो की मौत

पार्थ ने बताया कि अगर इस वाल्व को प्रत्येक ऑक्सीजन मास्क के साथ अटैच कर दिया जाए तो ऑक्सीजन की बर्बादी को रोका जा सकता है. पार्थ ने बताया कि मैंने प्लास्टिक रिंग्स एवं वायर की मदद से इस वाल्व को तैयार किया है. जिसकी कीमत महज 10 से 15 रुपये है. पार्थ बंसल वर्तमान में एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा में B Tech computer scienec प्रथम वर्ष के छात्र हैं.

पार्थ को मिले सम्मान.
पार्थ को मिले सम्मान.

जाने पार्थ बंसल उपलब्धियां

1. 2020 में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बाल शक्ति पुरस्कार

2. पार्किसन बीमारी से जूझती अपनी दादी मां के चलने में मदद करने वाली एक छड़ी का अविष्कार करने पर पूर्व में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा डॉ. अब्दुल कलाम नवाचार पुरस्कार -2016 में

3. इनोवेशन के लिए देश का प्रतिष्ठित सूर्य दत्त यंग अचीवर नेशनल अवार्ड, 2018 (पुणे में असम के राज्यपाल के द्वारा)

4. राष्ट्रपति नवाचार प्रदर्शनी में हैदराबाद में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा पार्थ के आविष्कार की प्रशंसा.

5. पार्थ अंतरराष्ट्रीय रोबोटिक्स चैंपियनशिप मास्को में भाग लेने हेतु देश भर से चुने गए 50 लोगों में शामिल

6. दुनिया की प्रतिष्ठित कंपनी गूगल ने सन 2016 में पार्थ को गूगल वेब रेंजर भी चुना.

7. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तर प्रदेश की इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रकाशित किताब में एक चैप्टर पार्थ के अविष्कारों का शामिल किया गया है. ये किताब प्रदेश के सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों को प्रेरणा स्रोत पढ़ाई जाएगी.

8. भारत देश के प्रमुख संस्थान IIM अहमदाबाद में पार्थ को इनोवेशन समिट में भी आमंत्रित किया गया और सम्मानित भी किया गया था.

9. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तर प्रदेश सरकार ने पार्थ की उपलब्धियों के लिए विशिष्ठ सम्मान से भी नवाजा गया है.

कानपुर देहातः देश में कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन के लिए लोगों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है. अस्पतालों में जहां ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है. वहीं घर पर क्वारंटाइन मरीजों के सामने भी बड़ी चुनौती पेश आ रही है. ऑक्सीजन की कमी से बड़ी संख्या में संक्रमितों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है. यह बात भी सामने आई कि देश के तमाम अस्पतालों में ऑक्सीजन की बर्बादी भी हुई है.

रिपोर्ट.

इस संदर्भ में कानपुर देहात के भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के पुखरायां कस्बे के रहने वाले पार्थ बंसल ने एक मास्क का इनोवेशन किया है. पार्थ का मानना है की इसकी सहायता से ऑक्सीजन की बर्बादी को रोका जा सकता है. पार्थ ने एक ऐसा वाल्व विकसित किया है, जिसे ऑक्सीजन मास्क के साथ जोड़ दिया जाता है. जब भी मरीज उसे पहनेगा तभी वो वाल्व खुलता है और ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू होती है. जब मरीज मास्क उतार देता है, वैसे ही ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद हो जाती है.

पार्थ को मिले सम्मान.
पार्थ को मिले सम्मान.

इसे भी पढे़ं- ब्लैक फंगस से IIT कानपुर के छात्र समेत दो की मौत

पार्थ ने बताया कि अगर इस वाल्व को प्रत्येक ऑक्सीजन मास्क के साथ अटैच कर दिया जाए तो ऑक्सीजन की बर्बादी को रोका जा सकता है. पार्थ ने बताया कि मैंने प्लास्टिक रिंग्स एवं वायर की मदद से इस वाल्व को तैयार किया है. जिसकी कीमत महज 10 से 15 रुपये है. पार्थ बंसल वर्तमान में एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा में B Tech computer scienec प्रथम वर्ष के छात्र हैं.

पार्थ को मिले सम्मान.
पार्थ को मिले सम्मान.

जाने पार्थ बंसल उपलब्धियां

1. 2020 में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बाल शक्ति पुरस्कार

2. पार्किसन बीमारी से जूझती अपनी दादी मां के चलने में मदद करने वाली एक छड़ी का अविष्कार करने पर पूर्व में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा डॉ. अब्दुल कलाम नवाचार पुरस्कार -2016 में

3. इनोवेशन के लिए देश का प्रतिष्ठित सूर्य दत्त यंग अचीवर नेशनल अवार्ड, 2018 (पुणे में असम के राज्यपाल के द्वारा)

4. राष्ट्रपति नवाचार प्रदर्शनी में हैदराबाद में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा पार्थ के आविष्कार की प्रशंसा.

5. पार्थ अंतरराष्ट्रीय रोबोटिक्स चैंपियनशिप मास्को में भाग लेने हेतु देश भर से चुने गए 50 लोगों में शामिल

6. दुनिया की प्रतिष्ठित कंपनी गूगल ने सन 2016 में पार्थ को गूगल वेब रेंजर भी चुना.

7. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तर प्रदेश की इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रकाशित किताब में एक चैप्टर पार्थ के अविष्कारों का शामिल किया गया है. ये किताब प्रदेश के सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों को प्रेरणा स्रोत पढ़ाई जाएगी.

8. भारत देश के प्रमुख संस्थान IIM अहमदाबाद में पार्थ को इनोवेशन समिट में भी आमंत्रित किया गया और सम्मानित भी किया गया था.

9. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तर प्रदेश सरकार ने पार्थ की उपलब्धियों के लिए विशिष्ठ सम्मान से भी नवाजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.