कानपुर देहातः पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर आजकल एक परिवार आमरण अनशन पर बैठा हुआ है. पिता का आरोप है कि उनके बेटे को एक साल पहले गांव के कुछ लोगों ने जहर खिलाकर मार डाला था. जब उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस आरोपियों को पकड़ लाई और छोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने पुलिस के सभी बड़े अफसरों की चौखट पर गुहार लगाई लेकिन न्याय नहीं मिला. इस वजह से मृतक के माता-पिता, भाई और बहन आमरण अनशन पर बैठे हैं. परिवार सीएम योगी से न्याय की गुहार लगा रहा है.
पूरा मामला कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के पुर गांव का है. यहां के रहने वाले शिवपाल का आरोप है कि उनके बेटे बृजेश को रंजिश के चलते गांव के ही गुलाब सिंह और अन्य लोगों ने जहर खिलाकर मार डाला था. बेटे ने मरने से पहले फोन कर परिवार को आरोपियों के नाम बताए थे. उन्होंने थाने में रिपोर्ट भी लिखाई थी. आरोप है कि पुलिस आरोपियों को पकड़कर लाती है सुविधा शुल्क लेकर छोड़ देती है.
ये भी पढ़ेंः लखीमपुर हिंसा: मंत्री के बेटे आशीष समेत तीन आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज
![परिवार वालों से बात करते पुलिस अफसर.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-kan-01-pidit-visuali-byte-121-wt-121-up10102_15112021155657_1511f_1636972017_577.jpg)
उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक, एडीजी, आईजी समेत कई अफसरों से की लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. हर बार महज खानापूरी होती रही. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा है. परिवार का कहना है कि विसरा रिपोर्ट में भी जहर से मौत की पुष्टि हुई थी इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. परिवार का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा तब तक वह यहां से नहीं हटने वाले. वे लगातार हाथ जोड़कर योगीजी से न्याय की गुहार लगा रहे हैं. उधर, इस मसले पर पुलिस के अफसर जवाब देने से बच रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप