ETV Bharat / state

कानपुर देहात: बासी खीर खाने से 15 लोग बीमार, एक की मौत

कानपुर देहात में दो दिन पुरानी बासी खीर खाने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. जबकि 15 लोग बीमार पड़े हैं. सभी का रसूलाबाद सीएचसी में प्राथमिक उपचार चल रहा है.

रसूलाबाद कोतवाली.
रसूलाबाद कोतवाली.
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 8:32 AM IST

कानपुर देहात: रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र स्थित ग्राम रतनपुर में कई लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. गांव में बासी खीर खाने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. जबकि 2 बच्चे सहित 15 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए. सभी की हालत बिगड़ने पर रसूलाबाद सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां पर उनका उपचार चल रहा है.

दरअसल, 22 अक्टूबर को गोविंद सिंह निवासी रतनपुर के यहां सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन सम्पन्न हुआ था. जहां बनाई गई खीर को परिजनों ने शनिवार की शाम को भी खाया. बासी खीर खाते ही सभी के पेट मे भयंकर दर्द के साथ उल्टियां होने लगी. जिसमें एक वृद्ध शिवकुमारी पेट में असहनीय दर्द नहीं सह सकी और उनकी मौत हो गई. बासी खीर खाने वालों में प्रियंका, हरिओम, ध्रुव सिंह, साधना, शैलेन्द्र सिंह, उमा, देविशिला देवी, रजनी, अमन, गुड्डी, सोनी, शोनम, पिंकी, आयुष व गोविंद सिंह को भी पेट में दर्द व उल्टियां होनी शुरू हो गई.

आनन-फानन में आस-पड़ोस के लोगों ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसूलाबाद में भर्ती कराया. जहां पर उनका उपचार चल रहा है. वहीं सूचना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया. मौके पर परगनाधिकारी अंजू वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक रामशरण सिंह व कोतवाल शशि भूषण मिश्रा ने स्वास्थ केंद्र आकर सभी का हाल चाल जाना.

स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक सीपी सिंह ने बताया कि सभी लोग खतरे से बाहर होने के साथ अब ठीक हैं. अस्पताल में बेड कम होने के कारण एक-एक बेड पर तीन से चार लोगों को लेटाकर उपचार किया जा रहा है.

-सीपी सिंह, चिकित्सक

गोविंद सिंह के प्रार्थना पत्र पर मृतका के शव के पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

-शशि भूषण मिश्रा, कोतवाल

कानपुर देहात: रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र स्थित ग्राम रतनपुर में कई लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. गांव में बासी खीर खाने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. जबकि 2 बच्चे सहित 15 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए. सभी की हालत बिगड़ने पर रसूलाबाद सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां पर उनका उपचार चल रहा है.

दरअसल, 22 अक्टूबर को गोविंद सिंह निवासी रतनपुर के यहां सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन सम्पन्न हुआ था. जहां बनाई गई खीर को परिजनों ने शनिवार की शाम को भी खाया. बासी खीर खाते ही सभी के पेट मे भयंकर दर्द के साथ उल्टियां होने लगी. जिसमें एक वृद्ध शिवकुमारी पेट में असहनीय दर्द नहीं सह सकी और उनकी मौत हो गई. बासी खीर खाने वालों में प्रियंका, हरिओम, ध्रुव सिंह, साधना, शैलेन्द्र सिंह, उमा, देविशिला देवी, रजनी, अमन, गुड्डी, सोनी, शोनम, पिंकी, आयुष व गोविंद सिंह को भी पेट में दर्द व उल्टियां होनी शुरू हो गई.

आनन-फानन में आस-पड़ोस के लोगों ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसूलाबाद में भर्ती कराया. जहां पर उनका उपचार चल रहा है. वहीं सूचना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया. मौके पर परगनाधिकारी अंजू वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक रामशरण सिंह व कोतवाल शशि भूषण मिश्रा ने स्वास्थ केंद्र आकर सभी का हाल चाल जाना.

स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक सीपी सिंह ने बताया कि सभी लोग खतरे से बाहर होने के साथ अब ठीक हैं. अस्पताल में बेड कम होने के कारण एक-एक बेड पर तीन से चार लोगों को लेटाकर उपचार किया जा रहा है.

-सीपी सिंह, चिकित्सक

गोविंद सिंह के प्रार्थना पत्र पर मृतका के शव के पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

-शशि भूषण मिश्रा, कोतवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.