कानपुर देहातः पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने मंगलवार को हुए दो गाड़ियों की टक्कर के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में 9 नामजद, और 50 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. इसके साथ ही उन्होंने वीडियो के आधार पर बवालियों की गिरफ्तारी के आदेश दिये हैं.
ये है पूरा मामलाः
पूरा मामला कानपुर देहात के डेरापुर थाना इलाके का है. जहा मंगलवार को अमौली कुर्मियान गांव के ईंट-भठ्ठे के पास कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई थी. जिसमें बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया था. इसके बाद बाइक सवार के साथियों ने मौके पर पहुंचकर जमकर बवाल किया था. उन्होंने कार में तोड़फोड़ की. इसके साथ ही उनसे मिलने-जुलने वालों के घरों में भी घुसकर मारपीट की थी. डेरापुर थाने की पुलिस ने तहरीर मिलने पर जांच शुरू की थी. पुलिस के हाथ वीडियो लगने के बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर डेरापुर पुलिस ने 9 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.