ETV Bharat / state

पिटाई से बच्चे की मौत, आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज - गजनेर थाना क्षेत्र

कानपुर देहात जिले में पिटाई से बच्चे की मौत होने के मामले में आरोपी के खिलाफ गैर इरादन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है. मामला गजनेर थाना क्षेत्र का है.

sp keshav kumar chaudhary
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी.
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 10:03 PM IST

कानपुर देहात : जनपद के गजनेर थाना क्षेत्र के मनेथू गांव में तीन माह पूर्व नौ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है.

क्या है पूरा मामला

मनेथू गांव के यासीन ने बताया कि 23 नवंबर को उसके बेटे रेहान उर्फ रियान से गांव के ही करन सिंह ने दस का नोट देकर फुटकर रुपये मांगे थे. बेटे ने फुटकर रुपये न होने की बात कही थी. इससे नाराज होकर करन सिंह ने रेहान को जूतों से बुरी तरह से पीटा था, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में कानपुर देहात से कानपुर नगर के लिए रेफर किया गया, जहां 29 नवंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की.

ये भी पढ़ें: कानपुर देहात में मामूली बात पर पति-पत्नी ने खाया जहर, हालत नाजुक

एसपी के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज

पीड़ित परिवार लगातार जनपद के उच्चाधिकारियों के चौखट के चक्कर काटने के लिए मजबूर था. पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देश पर बुधवार को आरोपी के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है. बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

कानपुर देहात : जनपद के गजनेर थाना क्षेत्र के मनेथू गांव में तीन माह पूर्व नौ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है.

क्या है पूरा मामला

मनेथू गांव के यासीन ने बताया कि 23 नवंबर को उसके बेटे रेहान उर्फ रियान से गांव के ही करन सिंह ने दस का नोट देकर फुटकर रुपये मांगे थे. बेटे ने फुटकर रुपये न होने की बात कही थी. इससे नाराज होकर करन सिंह ने रेहान को जूतों से बुरी तरह से पीटा था, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में कानपुर देहात से कानपुर नगर के लिए रेफर किया गया, जहां 29 नवंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की.

ये भी पढ़ें: कानपुर देहात में मामूली बात पर पति-पत्नी ने खाया जहर, हालत नाजुक

एसपी के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज

पीड़ित परिवार लगातार जनपद के उच्चाधिकारियों के चौखट के चक्कर काटने के लिए मजबूर था. पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देश पर बुधवार को आरोपी के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है. बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.