कानपुर देहात: नगरीय क्षेत्रों में फॉगिंग न कराने पर नोडल ऑफिसर जिले के अधिकारियों पर नाराज हो गए. कानपुर देहात जिले के नोडल ऑफिसर और अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आलोक कुमार ने जिले के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में अहम बैठक की. यहां उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा के साथ बाढ़ से नियंत्रण की तैयारियों के बारे में जानकारी ली. वहीं नगरीय क्षेत्रों में फॉगिंग न कराए जाने पर जिले के अधिकारियों पर उन्होंने नाराजगी भी जताई है.
संचारी रोग नियंत्रण व कोरोना से बचाव के लिए सभी को जिम्मेदारी से काम करने की हिदायत भी दी है. कानपुर देहात जनपद के नोडल ऑफिसर ने कहा कि पिछली बार भोगनीपुर व सिकंदरा तहसील क्षेत्र में बाढ़ आई थी, इसलिए बाढ़ से निपटने के इंतजामों में लापरवाही नहीं होनी चाहिए. उन्हें बताया कि जिले में 55 बाढ़ चौकियां बनाई गई हैं. इनमें कर्मचारियों की ड्यूटी का निर्धारण कर दिया गया है. नावों की मरम्मत करा ली गई है. नोडल ऑफिसर ने नगरीय क्षेत्र पुखरायां, शिवली, रसूलाबाद व झींझक में फॉगिंग न कराए जाने पर नाराजगी जताई.
उन्होंने कहा कि जलभराव न होने दें, सफाई व्यवस्था दुरुस्त करें, हैंडपंपों के रिबोर व खराब हैंडपंपों का सत्यापन कराए जाएं. वहीं कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क पहनने व सामाजिक दूरी का पालन कराने के निर्देश दिए. बैठक में डीएम राकेश कुमार सिंह, सीडीओ जोगिंदर सिंह, एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल, सीएमओ डॉ. राजेश कटियार, एसडीएम आनंद कुमार सिंह, डीडीओ डॉ. प्रद्युम्न कुमार मौजूद रहे.