ETV Bharat / state

कानपुर देहात: भतीजे ने चाचा को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला - कानपुर देहात पुलिस

यूपी के कानपुर देहात में चाचा-भतीजों के बीच खूनी संघर्ष की खबर सामने आई है. भतीजे ने अपने सगे चाचा को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है. बाद में चचेरे भाई की भी लोहे की रॉड से जमकर पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

etv bharat
भतीजे ने की चाचा की हत्या.
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 5:32 AM IST

Updated : Jul 24, 2020, 5:39 AM IST

कानपुर देहात: जिले में एक बार फिर से रिश्तों को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां गुरुवार की आधी रात को सगे चाचा व चचेरे भाइयों ने मिलकर अपने ही परिवार में खून की होली खेली. भतीजे ने अपने सगे चाचा को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया, जिसके बाद उसके पुत्र की भी लोहे की रॉड से जमकर पिटाई की. चीखने-चिल्लाने पर गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिसके बाद उसे गम्भीर घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.

भतीजे ने की चाचा की हत्या.
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां पर गुरुवार देर रात एक परिवार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. भतीजे ने अपने चाचा राम अवतार की लोहे की रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर दी. उसके बाद चचेरे भाई अरविंद यादव को भी मारते-मारते अधमरा कर दिया. चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने युवक की जान बचाई. आरोपी भीड़ को आता देख मौके से भाग निकला. ग्रामीणों ने इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद जनपद के पुलिस अधीक्षक समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच करते हुए पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी कर दी है.
घायल ने दी जानकारी
घायल अरविंद यादव ने बताया कि शोभित यादव व रामभजन यादव व उसके भाई ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. मैं और मेरे पिता जी घर पर अकेले थे और खाना खाकर लेटे थे कि अचानक से लोहे की रॉड से हमला हो गया. मेरे पिता राम अवतार की मौके पर ही मौत हो गई. जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है, वे मेरे सगे चाचा व चचेरे भाई हैं.इस पूरे मामले को लेकर अकबरपुर पुलिस जांच में जुट गई है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए रात में ही नाकाबंदी कर दी गई थी.

कानपुर देहात: जिले में एक बार फिर से रिश्तों को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां गुरुवार की आधी रात को सगे चाचा व चचेरे भाइयों ने मिलकर अपने ही परिवार में खून की होली खेली. भतीजे ने अपने सगे चाचा को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया, जिसके बाद उसके पुत्र की भी लोहे की रॉड से जमकर पिटाई की. चीखने-चिल्लाने पर गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिसके बाद उसे गम्भीर घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.

भतीजे ने की चाचा की हत्या.
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां पर गुरुवार देर रात एक परिवार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. भतीजे ने अपने चाचा राम अवतार की लोहे की रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर दी. उसके बाद चचेरे भाई अरविंद यादव को भी मारते-मारते अधमरा कर दिया. चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने युवक की जान बचाई. आरोपी भीड़ को आता देख मौके से भाग निकला. ग्रामीणों ने इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद जनपद के पुलिस अधीक्षक समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच करते हुए पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी कर दी है.
घायल ने दी जानकारी
घायल अरविंद यादव ने बताया कि शोभित यादव व रामभजन यादव व उसके भाई ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. मैं और मेरे पिता जी घर पर अकेले थे और खाना खाकर लेटे थे कि अचानक से लोहे की रॉड से हमला हो गया. मेरे पिता राम अवतार की मौके पर ही मौत हो गई. जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है, वे मेरे सगे चाचा व चचेरे भाई हैं.इस पूरे मामले को लेकर अकबरपुर पुलिस जांच में जुट गई है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए रात में ही नाकाबंदी कर दी गई थी.
Last Updated : Jul 24, 2020, 5:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.